UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश में आज पश्चिमी एवं पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर शीत दिवस और अति घना कोहरा छाने की संभावना है। 11 जनवरी तक मौसम का मिजाज यूही बना रहने के आसार हैं।
UP Rains Alert Today: मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। शनिवार और रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। सुबह और शाम के समय छिछले से मध्यम कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
मुरादाबाद मंडल में बुधवार को दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। इसके बाद कोहरे की ओट में धूप निकली भी तो सर्द हवाओं के कारण ठंड का अहसास कम नहीं हुआ। शाम 4 बजे तक कोहरे के बीच से धूप की आंख मिचौली चलती रही। मौसम विभाग के अनुसार अभी आठ दिन तक गलन और ठिठुरन का सिलसिला जारी रह सकता है। 10 जनवरी तक बर्फीली हवा से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इसके असर से बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 09 जनवरी 2025
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं। रविवार से पश्चिम-उत्तर यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद तापमान गिरेगा। ठिठुरन भरी ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही रहेगा।