UP Rain and lightning wreak havoc in 40 districts: उत्तर प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज। 1 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
UP Rain and lightning wreak havoc in 40 districts IMD alert issued: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 1 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावनाएं बनी हुई हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
आईएमडी के अनुसार, 29 जुलाई से एक नया चक्रवाती परिसंचरण उत्तर प्रदेश को प्रभावित करेगा, जिससे पूर्वी यूपी में बारिश की रफ्तार और तेज हो जाएगी। अनुमान है कि इस सिस्टम के प्रभाव से बुंदेलखंड के कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।
IMD ने इन जिलों में भारी वर्षा और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है - मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, बलिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बुंदेलखंड: झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, हमीरपुर, औरैया, इटावा।
27 जुलाई: पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश, कहीं-कहीं भारी वर्षा और वज्रपात की आशंका।
28 जुलाई: पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा।
29-30 जुलाई: दोनों क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना।
31 जुलाई-1 अगस्त: विशेषकर पूर्वी यूपी में वर्षा की गतिविधियां तेज, पश्चिमी यूपी में भी मौसम करवट लेगा।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है, जबकि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी बनी हुई है। हालांकि, आगामी 48 घंटों में पश्चिमी यूपी में भी अच्छी वर्षा की संभावना है।
वहीं मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश में बने अवदाब के कारण यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा, जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। 27 जुलाई तक यह प्रणाली कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगी, जो यूपी में अच्छी बारिश कराएगा।
आईएमडी ने विशेष रूप से चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया और आस-पास के जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और वज्रपात की चेतावनी दी है। लोगों को खुले में न जाने, पेड़ के नीचे न रुकने और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।