मुरादाबाद

UP Rain: यूपी के मुरादाबाद, रामपुर समेत इन जिलों में कल होगी बारिश, कड़ाके की ठंड का अलर्ट

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार कल मंगलवार को अमरोहा, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
UP Rain: यूपी के मुरादाबाद, रामपुर समेत इन जिलों में कल होगी बारिश..

UP Rain Tomorrow: यूपी में शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है और मुरादाबाद मंडल समेत 40 से अधिक जिले इससे ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान और गिर सकता है। बाकी जिलों में शीतलहर का असर जारी रहेगा। इसके साथ ही, अधिकांश जगहों पर घना कोहरा भी छाया रहेगा, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है।

शीतलहर और कोहरे की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अधिकांश जिलों में सुबह और शाम के समय घना और हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। शुष्क मौसम के बीच शीतलहर भी जारी रहेगी। जिससे सर्दी और बढ़ेगी।

कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है।

घने कोहरे का अलर्ट

मुरादाबाद जिले में सुबह ओस की बूंदें इस तरह गिरती दिखीं जैसे बारिश हो रही हो। ऐसे में ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को मुरादाबाद समेत प्रदेश के 40 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

अमरोहा, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर व आसपास के इलाकों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read
View All
इकरा हसन से निकाह कबूल… बोलकर चर्चा में आया करणी सेना नेता गिरफ्तार, मुरादाबाद में पेट्रोलपंप पर सरेआम की गुंडई

2.10 करोड़ का बीमा क्लेम हड़पने के लिए पिता ने ही करवा दी बेटे की हत्या, पुलिस को चकमा देने के लिए बनाया प्लान

UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटे में तेजी से गिरेगा तापमान, शीतलहर से बढ़ेगी सर्दी; कई जिलों में IMD का अलर्ट जारी

देवर संग अवैध संबंध का खूनी अंजाम: पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्यार को बचाने के लिए चली ये चाल

कहां चले गए पापा… रोती-बिलखती बेटियां पूछ रहीं मां-दादी से ये सवाल; मुरादाबाद BLO सर्वेश सिंह की मौत ने हिला दिया पूरा गांव

अगली खबर