UP Weather Today: यूपी के मौसम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी में आने वाले दिनों में फेंगल चक्रवात का असर दिखाई देगा। नए वेदर सिस्टम के केरल की ओर खिसकने का असर उत्तर प्रदेश में भी पड़ेगा। जिस कारण यूपी के कई जिलों में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार हैं।
UP Weather Latest Update: यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही हल्की ठंडी हवाओं का असर नजर आने लगा है। मुरादाबाद में लोगों को अभी काफी राहत है। दिन में खिली धूप होने की वजह से लोगों को गर्मी का भी अहसास होता है। सुबह और शाम के समय जरूर जैकेट-स्वेटर का इस्तेमाल शुरू हो गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 15 दिसंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी। मौसम ने बीते दिनों दक्षिण भारत में उठे तूफान फेंगल के कारण मौसम में तेजी के साथ बदलाव के संकेत दिए हैं। यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में पछुआ हवा चलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिन बाद मौसम में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।