मुरादाबाद

UP Rains: सितंबर से फिर बदलेगा मौसम, आज यूपी के कई जिलों में बारिश-बिजली और तेज हवा की चेतावनी

UP Rains Today: 28 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के आसार है।

2 min read
UP Rains Alert

UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है, जिसके चलते भारी बारिश के आसार कम है। हालांकि 1 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज 28 अगस्त को पूर्वी और पश्चिम इलाकों में बारिश और बिजली गिरने चमकने की चेतावनी जारी की गई है।

आज बुधवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। इस दौरान सूबे के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने वाला है।

आज इन जिलों में Heavy Rain Alert

जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, संत रविदासनगर में बारिश के आसार हैं।

1 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का दौर

बुधवार 28 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश। 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बारिश। पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश। गुरूवार शुक्रवार 29-30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट। 31 अगस्त और 1 सितंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

अब तक UP में कहां कितनी बारिश

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 564 के सापेक्ष 498 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% कम है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 597 के सापेक्ष 522 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% कम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 517 के सापेक्ष 464 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है। सितंबर में भी अच्छी बारिश की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर