Uttar Pradesh weather will change on Holi: मौसम विभाग ने 14 मार्च होली पर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
weather will change on Holi in Uttar Pradesh: 14 मार्च को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेगी। जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस अवधि में तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी का मौसम बदल रहा है। मौसम का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज से 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को सुबह और देर रात हल्की ठंडक का एहसास हो सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है। अगर बारिश होती है तो दिन के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, हालांकि होली के उल्लास में कोई कमी नहीं आएगी।