मुरादाबाद

UP Rain Alert Today: यूपी में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ होगी बारिश

UP Rain Alert: लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 8 मई से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

less than 1 minute read
UP Rain Alert Today

UP Rain Alert Today: यूपी में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। आईएमडी के मुताबिक, 8 मई की रात से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं। यह हवाएं कहीं-कहीं आंधी का रूप भी ले सकती हैं। हालांकि सोमवार से ही लखनऊ समेत कई इलाकों में बादलों की आवाजाही का सिलसिला शुरू हो गया है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 8 मई से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट

हालांकि अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 7 और 8 मई को बारिश के साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटा से रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट है। इस तरह 7-10 मई तक बारिश होने की संभावना है।

7 मई से पूरे प्रदेश में होगी बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा, जो सोमवार के मुकाबले ढाई डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उन्होंने बताया कि रविवार को बादलों की आवाजाही से गर्मी का अहसास कम हुआ। लखनऊ में मंगलवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं। इससे अधिक गर्मी महसूस होगी। इसके बाद 8 मई को बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा। हालांकि, इससे तेज धूप, भीषण गर्मी और हीटवेव से यूपी के लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।

Also Read
View All
बिन ब्याही युवती बनी मां का आरोप: ट्रेनी सिपाही से रिश्ते के बाद जन्मा बच्चा, अब दोबारा होगा डीएनए टेस्ट

सर्दी का रिकॉर्ड टूटा: कोहरे में डूबा पश्चिमी यूपी, अमरोहा से मुरादाबाद तक जनजीवन ठप; ठंड के चलते स्कूल बंद

यूपी की 128 सीटों पर कुर्मी समीकरण की सियासी चाल: ‘पंकज चौधरी दांव’ से अनुप्रिया पटेल से लेकर सपा तक क्यों बढ़ी बेचैनी

पति, पंचायत और पुलिस सब रह गए पीछे… इंस्टाग्राम पर शुरू हुई मोहब्बत में पत्नी ने चुना प्रेमी

मुरादाबाद में गरजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बुलडोजर से लेकर योगी सरकार तक पर साधा निशाना; SIR पर कही ये बड़ी बात

अगली खबर