मुरादाबाद

Moradabad News: मंदिर में जूते पहनकर पहुंचे दूल्हे और बाराती, पुजारी ने टोका तो हुआ बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में शादी के दौरान मंदिर में जूते पहनकर जाने को लेकर दूल्हा पक्ष और पुजारी पक्ष में हिंसक झड़प हो गई। पुजारी द्वारा टोके जाने पर विवाद इतना बढ़ा कि पांच लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Moradabad News: मंदिर में जूते पहनकर पहुंचे दूल्हे और बाराती..

Moradabad News Today: मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र के दीदौरा गांव में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा और उसके परिजन मंदिर में जूते पहनकर पहुंच गए। मंदिर के पुजारी ने उन्हें टोका तो विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि इस दौरान दूल्हे पक्ष की ओर से धारदार हथियार निकाले गए और हमला कर दिया गया। इस हिंसा में मंदिर के पुजारी भारत सिंह, नरेश सिंह, जावित्री देवी, बाबा कुशल सिंह और जगवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूल्हे और कैमरामैन को पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। हिंसा में शामिल होने के आरोप में दूल्हा शंकर और कैमरामैन को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिवसेना नेता भी घायल

घायल लोगों में बाबा कुशल सिंह भी शामिल हैं, जो शिवसेना के राज्य सचिव हैं। उन्होंने बताया कि गांव के शंकर की बारात जानी थी और शादी से पहले पूजा के लिए वे चामुंडा मंदिर पहुंचे थे। लेकिन दूल्हा और उसके परिजन माता की मूर्ति के सामने जूते पहनकर आ गए, जिस पर उन्हें रोका गया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और हमला कर दिया गया।

मामले की जांच जारी

पीड़ित पुजारी भारत सिंह ने बताया कि दूल्हे और कैमरामैन ने जानबूझकर मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन किया। जब उन्हें टोका गया तो उन्होंने बहस शुरू कर दी, जो मारपीट में बदल गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।

Also Read
View All

अगली खबर