UP Weather Today: यूपी में दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन मौसम में अभी तक कड़ाके की सर्दी का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया है।
UP Weather Latest Update: IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, दिसंबर के पहले हफ्ते तक प्रदेश में सर्दी का प्रकोप सामान्य रहेगा। मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर और रामपुर में दिन का तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि रात का तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
IMD का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत दिसंबर के अंत में हो सकती है, जब पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी के कारण उत्तरी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी। खासतौर पर 22 दिसंबर के बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ठंड का असर बढ़ने की संभावना है।