मुरादाबाद

Moradabad Accident: मुरादाबाद सड़क हादसे में पत्नी और बेटी की मौत, पति की हालत गंभीर

Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि बाइक सवार पति जख्मी हो गए।

less than 1 minute read
Moradabad Accident: मुरादाबाद सड़क हादसे में पत्नी और बेटी की मौत..

Moradabad Accident: मुरादाबाद के आगरा हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अधिवक्ता की बाइक को रौंदा दिया। इस हादसे में मझोला थाना क्षेत्र की गांगन वाली मैनाठेर निवासी अधिवक्ता मोहम्मद आदिल उर्फ बबलू घायल हो गए। जबकि बाइक पर बैठीं उनकी पत्नी और इकलौती बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में कोहरा मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कड़ी कार्रवाई करने की मांग

हादसे की सूचना पर परिजन और आसपास के लोग और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। इस वजह से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सबसे पहले मां-बेटी के शवों को उठाकर पास के खेत में रखवाया। इसके बाद पंचनामे की कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने मां-बेटी के शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों के शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिए गए। परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर