Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक महिला ने हिंदू देवी देवताओं, साधु संतों और महाकुंभ को लेकर अपशब्द कहे। इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Moradabad News Today: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला महाकुंभ और गंगा मैया के साथ ही देवी-देवताओं को लेकर अपशब्द कह रही है। बजरंग दल के पदाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एक वायरल वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला आपत्तिजनक टिप्पणी करती नजर आ रही है। इस मामले में मझोला के मोहल्ला कंजीवाला निवासी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रमोद सैनी की ओर से थाना पुलिस को एक तहरीर भी दी गई। जिसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर निर्देश सिंह नाम की महिला द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें वह महिला हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को अपमानित कर रही है।
महाकुंभ और गंगा मैया पर अपशब्द कहकर महिला ने हिन्दू धर्म की भावानाओं को ठेस पहुंचाई है। इससे हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त है। एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला निर्देश देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।