मुरादाबाद

Moradabad Murder: सरेआम हुई युवक की हत्या में एक अरेस्ट, पत्नी ने पति को तलाक देकर प्रेमी से किया था निकाह

Moradabad Murder: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कब्रिस्तान में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। हत्या की यह वारदात शुक्रवार दोपहर नागफनी क्षेत्र में हुई थी। जहां पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ रहे एक प्रॉपर्टी डीलर को हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।

2 min read
Moradabad Murder: सरेआम हुई युवक की हत्या में एक अरेस्ट..

Moradabad Murder News: मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र में झब्बू का नाला स्थित कब्रिस्तान में शुक्रवार दोपहर पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ रहे प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ उर्फ भोला (25) की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फायरिंग करते हुए भाग गए। देर रात एक आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। हत्यारोपियों में से एक दिलशाद की पत्नी नाहिदा ने प्रेम प्रसंग के कारण चार माह पहले पति को तलाक देकर यूसुफ से निकाह कर लिया था। तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी।

नमाज पढ़ने के बाद यूसुफ गया था कब्रिस्तान

नागफनी के दौलत बाग मेराज वाली गली निवासी यूसुफ उर्फ भोला के पिता रफीक की 21 अक्तूबर को मौत हो गई थी। उनके शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के बाद यूसुफ कब्रिस्तान में पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने गया था। यूसुफ के भाई मोहसिन ने बताया कि दोपहर वह फातिहा पढ़ रहा था। तभी सभी हमलावर कब्रिस्तान पहुंच गए।

चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले

आरोपियों ने यूसुफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। मौके पर भीड़ लग गई तो पार्षद ने तमंचा निकाल लिया और फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर यूसुफ के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी सिटी बोले जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। देर रात आरोपी इकराम ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर चार सगे भाइयों शाहनवाज, दिलशाद, सरफराज, इकराम और उनके पिता शमशाद के अलावा कांग्रेस पार्षद शकील के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर