मुरैना

9 माह पहले पिज्जा पार्टी में गई 10 वीं की छात्रा, अब बच्चे को दे दिया जन्म

student gave birth to a child in Morena एमपी के मुरैना में 10 वीं की छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। पेट में तेज दर्द उठा तो छात्रा को उसकी मां अस्पताल लेकर पहुंची।

less than 1 minute read
Nov 18, 2024
student gave birth to a child in Morena

Morena news: एमपी के मुरैना में 10 वीं की छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। पेट में तेज दर्द उठा तो छात्रा को उसकी मां अस्पताल लेकर पहुंची। रीढ़ की हड्डी और पेट में तेज दर्द से छात्रा रास्ते भर कराहती रही। छात्रा की ऐसी हालत हो गई थी कि उसने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। छात्रा महज 15 साल की है।

पीड़ित छात्रा का कहना है कि 9 माह पहले एक पार्टी पिज्जा खाने के बाद वह बेहोश हो गई थी। आशंका है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया हालांकि नाबालिग छात्रा और उसकी मां ने अभी पुलिस में शिकायत करने से साफ इंकार कर दिया है। इसकेे बाद भी पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

10वीं की एक छात्रा को रविवार की रात पेट में तेज दर्द हुआ। दर्द से कराहती बेटी को मां तुरंत पुरानी हाउसिंग बोर्ड के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन गाड़ी से उतरने के पहले ही गेट पर ही डिलीवरी हो गई।

प्राइवेट अस्पताल में छात्रा को भर्ती करने से इंकार करते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिजवा दिया। इधर सूचना पर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची। छात्रा की मां ने पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

मां बनी छात्रा का कहना है कि करीब 9 माह पहले वह एक पार्टी में गई थी जहां पिज्जा खाया। इसके बाद वह बेहोश हो गई थी। लेकिन वो कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। अंदेशा है कि छात्रा को पिज्जा में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। जिला अस्पताल में छात्रा और नवजात बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

Updated on:
19 Nov 2024 01:00 pm
Published on:
18 Nov 2024 07:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर