- आगरा में अभ्यर्थी के आधार से बनवाए फिंगर प्रिंट अंगूठे पर लगा फिजिकल टेस्ट देने मुरैना आया मथुरा का युवक - पुलिस आरक्षक भर्ती... फर्जीवाड़े में बड़े गिरोह के होने का अंदेशा
मुरैना. पुलिस आरक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। फिजिकल टेस्ट में फर्जी अभ्यर्थी मलखान जाट पकड़ा गया है, जो मूल अभ्यर्थी दुर्गेश जाटव की जगह शामिल हुआ था। बड़े ही शातिर तरीके से वह टेस्ट देने में कामयाब हो गया, लेकिन दस्तावेज के सत्यापन में वह पकड़ा गया। इस दौरान सामने आया कि दुर्गेश ने लिखित परीक्षा में भी अपनी जगह सॉल्वर को बैठाया था। अब मलखान को कस्टडी में लेकर पुलिस इस फर्जीवाड़े के नेटवर्क का पता लगा रही है।
मुरैना में पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पासआउट अभ्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट पांचवी बटालियन में चल रहा है। मंगलवार को दुर्गेश जाटव निवासी डबोखरी थाना चिन्नौनी मुरैना का फिजिकल था। उसकी जगह पर मथुरा का मलखान जाट शामिल हुआ और उसने दौड़, गोला फेंक, लंबीकूद को पूरा कर अच्छे अंक हासिल कर लिए। जब उसके दस्तावेज का परीक्षण हो रहा था तब फोटो के मिलान में संदेह हुआ। पूछताछ की तो वह ठीक से नहीं बता पाया। इसके बाद सख्ती दिखाई तो मलखान पकड़ा गया और उसने फर्जीवाड़े का खुलासा कर दिया।
लिखित परीक्षा में भी बैठाया था सॉल्वर !
मुरैना के दुर्गेश जाटव की लिखित परीक्षा मेें भी इसी तरह आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट बदलकर किसी सॉल्वर को बैठाया था, जिसने परीक्षा पास की। उसका परीक्षा केंद्र भोपाल में था। लिखित परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर ली, लेकिन उसपर किसी को संदेह नहीं हुआ। इससे उसके हौसले बुलंद हो गए और फिजिकल टेस्ट के लिए उसने मथुरा से मलखान जाट को बुलवाया।
अभ्यर्थी और फर्जी की नहीं हुई मुलाकात
क्योंकि 40 हजार का भुगतान फोन-पे से
जो युवक फिजिकल में शामिल हुआ उसका नाम मलखान पुत्र राजेन्द्र जाट निवासी बच्छ गांव, थाना मंगेरा तहसील गोवर्धन जिला मथुरा उप्र है। उसको सोनू उर्फ मनीष शर्मा निवासी सबलगढ़ ने पैसे देकर मथुरा से फिजिकल को बैठाया था। मलखान नहीं जानता कि दुर्गेश जाटव कौन है? परीक्षा से एक दिन पूर्व 10 हजार और मंगलवार सुबह 30 हजार रुपए मनीष द्वारा मलखान के फोन पे पर भेजने का सबूत पुलिस को मिल गया है। मनीष द्वारा अन्य पैसे बाद में देने का बोला था।
पहले भी तीन-चार बार परीक्षा में बैठ चुका है मथुरा का युवक
पुलिस द्वारा पकड़े गए मथुरा के मलखान जाट के पास पुलिस को तीन चार आधार कार्ड अलग अलग नाम के मिले हैं, जिनमें इसके फिंगर प्रिंट बताए गए हैं। उन्हीं के आधार पर पूर्व में तीन चार परीक्षा दे चुका है।
पैसे देकर फिजिकल देने आया था मथुरा का युवक पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सबलगढ़ का सोनू उर्फ मनीष शर्मा मथुरा से पैसे देकर मलखान जाट को फिजिकल देने बुलाया था।
सबलगढ़ में आधार पर
अपडेट कराए फिंगर प्रिंट
सबलगढ़ में एक आधार बनाने वाले सेंटर पर दुर्गेश के फिंगर प्रिंट अपडेट किए गए। इस तरह फिजिकल में मलखान की एंट्री हो गई। अगर कागज दस्तावेज में पकड़ा नहीं जाता तो बिना परीक्षा के मुरैना का दुर्गेश जाटव आरक्षक बन जाता।
-समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक, मुरैना