मुरैना

Kiosk संचालक ने अनपढ़ बुजुर्ग को बनाया शिकार, महिला से ठगे 1.40 लाख रुपए

fingerprint machine: मध्य प्रदेश (MP) के मुरैना में एक बुजुर्ग महिला से कियोस्क संचालक ने 1.40 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Mar 23, 2025

fingerprint machine: मुरैना के अंबाह महुआ थाना क्षेत्र के रछेड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। कियोस्क संचालक (Kiosk) ने फिंगरप्रिंट मशीन का दुरुपयोग कर 75 साल महिला की पेंशन से 1.40 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़िता बिटोली देवी, जो अनपढ़ हैं और केवल हस्ताक्षर कर सकती हैं, को उनके पति प्रेमसिंह तोमर की पेंशन मिल रही थी। प्रेमसिंह तोमर सरकारी शिक्षक थे और उनके निधन के बाद बिटोली देवी को यह पेंशन दी जा रही थी।

कियोस्क (Kiosk) संचालक ने उठाया महिला के अनपढ़ होने फायदा

महिला के गांव के ही कियोस्क संचालक मूलसिंह तोमर ने फिंगरप्रिंट मशीन का दुरुपयोग कर उनके खाते से पैसे निकाल लिए। इस दौरान उसने फर्जी तरीके से रजिस्टर में हस्ताक्षर कराकर भी धोखाधड़ी की। यह फ्रॉड मई 2019 से जुलाई 2023 तक लगातार चलता रहा, लेकिन महिला को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। जब उन्होंने एसबीआई की अंबाह शाखा से अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवाया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।

शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिटोली देवी ने बैंक प्रबंधक से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 22 मार्च को महुआ थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद कियोस्क संचालक मूलसिंह तोमर के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
23 Mar 2025 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर