मुरैना

मां-बेटियों ने मिलकर पीटा, फांसी पर लटका मिला पिता..

mp news: बेटी द्वारा पिता को डंडे से बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, पत्नी ने पैर पकड़े और दूसरी बेटी ने पकड़े हाथ...।

2 min read
Mar 09, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना की गांधी कॉलोनी की शर्मा गली में शनिवार की शाम 6 बजे हरेन्द्र मौर्य नाम व्यक्ति की लाश फांसी पर लटकी मिली थी अब हरेन्द्र की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस फांसी लगाकर हरेन्द्र की मौत होना बता रही थी तो वहीं हरेन्द्र के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। इसके साथ हरेन्द्र के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो उसकी मौत से पहले की कहानी को बयां कर रहा है।

मारपीट का जो वीडियो सामने आया है उसमें हरेन्द्र के साथ घर में ही बेटियों और पत्नी के द्वारा मारपीट की जा रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हरेन्द्र के दोनों पैर उसकी पत्नी ने पकड़े हुए हैं और छोटी बेटी हाथ पकड़े है और बड़ी बेटी डंडे से उसे पीट रही है। पिता चीख रहा है लेकिन बेरहम पत्नी व बेटियों को जरा भी दया नहीं आ रही है। जब बेटी डंडे से पिता को पीट रही है तभी वीडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि मज्जानिदे, आज तियो तोड़ करनोई हैं आज, उसके बाद बेटी फिर से डंडे से वार करना शुरू कर देती है।



वायरल हो रहा वीडियो 2 फरवरी का है और जो बेटी पिता के साथ मारपीट करती दिख रही है उशकी शादी एक मार्च को हो चुकी है। मृतक के भाई बंटी का आरोप है कि मेरे भाई की इसी तरह बेरहमी से मारपीट की जाती थी। जो वीडियो से स्पष्ट हो रहा है। वहीं सिटी कोतवाली टीआई दीपेन्द्र यादव का कहना है कि मृतक ने फांसी लगाई या फिर उसकी हत्या हुई, यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल उसके शव का ग्वालियर में चिकित्सकों के पैनल से पीएम करवाया गया है। मृतक की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, वह दो फरवरी का है, वीडियो को विवेचना का हिस्सा बनाया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में दिख रही क्रूरता के कारण इसे हम खबर के साथ नहीं दिखा रहे हैं।

Updated on:
10 Mar 2025 03:10 pm
Published on:
09 Mar 2025 09:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर