मुरैना

जनसुनवाई सिर्फ दिखावा: चार बार शिकायत करने के बाद भी नहीं बने भाइयों के मृत्यु प्रमाण पत्र

- धूरकूड़ा के सचिव, जनपद सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 5 नवंबर से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना - पीडि़त ने धरने की अनुमति के लिए कलेक्टर को सौंपा पत्र

2 min read
Oct 16, 2024

मुरैना. जनपद पंचायत पहाडगढ़़ की धूरकूड़ा पंचायत के खोरीपुरा निवासी श्रीलाल धाकड़ पिछले एक साल से लगातार जनसुनवाई में चार आवेदन दे चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए अब वह पांच नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रहा है, इसके लिए उसने अनुमति हेतु कलेक्टर को पत्र सौंपा है।
शिकायत है कि फरियादी के छोटे भाई रामवीर की 27 सितंबर 2023 और बड़े भाई माखन की मृत्यु 22 नवंबर 2023 को हो चुकी है। उनके मृत्यु प्रमाण पत्र आज दिनांक नहीं बनाए गए हैं। पंचायत सचिव गांव में यदा कदा ही आता है। शिकायत में कहा है कि फरियादी के पिता रघुवर धाकड़ कर्मकार मंडल कार्ड धारी एवं बड़ा भाई श्रमिक कार्डधारी था, उसके बाद भी सचिव ने उनको अंत्येष्टि सहायता राशि नहीं दी गई। पीडि़त का कहना हैं कि इसकी शिकायत जनसुनवाई में 16 जनवरी 2024, 25 जून 2024, 2 जुलाई 2024 एवं 23 जुलाई 2024 को लगातार शिकायत की जा चुकी है उसके बाद भी सचिव के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की गई और न भाइयों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं। पीडि़त ने परेशान होकर अब 5 नवंबर से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चिकालीन धरने का एलान कर दिया है।
शिकायत करने से नाराज है पंचायत सचिव
फरियादी के पिता रघुवर धाकड़ की 1 जनवरी 1996 को मृत्यु हुई थी। उस समय अंत्येष्ठि सहायता व अनुग्रह राशि नहीं दी गई, जिसकी शिकायत फरियादी ने की थी। इसी के चलते पंचायत सचिव नाराज हो गए और मेरे छोटे व बड़े भाई की मृत्यु होने पर एक साल से अधिक समय हो गया फिर भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए हैं।
दिखावा साबित हो रही जनसुनवाई
फरियादी पिछले एक साल से अधिक समय से लगातार चार बार कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में शिकायत कर रहा है, उसके बाद भी न तो उसके भाइयों के मृत्यु प्रमाण बनवाए और न दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। इससे लगता है कि जनसुनवाई सिर्फ दिखावा साबित हो रही है क्योंकि हर बार आवेदन आगे बढ़ा दिया जाता है लेकिन उसको किसी अधिकारी ने फॉलो नहीं किया और न ही यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार पिछली चार जनसुनवाई में एक ही शिकायत बार बार रिपीट क्यों हो रही है।
डेढ़ साल पूर्व हुई पंच की मृत्यु, सचिव ने नहीं दी अधिकारियों को जानकारी
धूरकूड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 पंच बादामी पत्नी चिम्मन की करीब डेढ़ साल पूर्व मृत्यु हो चुकी है, पंच पद आज तक खाली पड़ा है लेकिन पद खाली होने की सूचना सचिव ने आज तक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई है।

Published on:
16 Oct 2024 12:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर