मूवी रिव्यू

Bandaa Singh Chaudhary Review: अरशद वारसी-मेहर विज की ‘बंदा सिंह चौधरी’ एक प्रेरणादायक कहानी है, हर किसी को देखनी चाहिए

Bandaa Singh Chaudhary Review: अरशद वारसी-मेहर विज की 'बंदा सिंह चौधरी' फिल्म रिलीज हो चुकी है। उससे पहले जानिए कैसी है ये मूवी।

3 min read
Oct 24, 2024

Bandaa Singh Chaudhary Review: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में हैं, जो कि सच्ची कहानियों पर फिल्माई गई हैं। इस लिस्ट में अरशद वारसी की फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' भी है, जो कि 25 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है।

पाकिस्तान के विभाजन के दौर की कहानी

सच्ची घटनाओं से प्रेरित 'बंदा सिंह चौधरी' की कहानी 1971 के युद्ध के बाद की कहानी बयां करती है, जिसके कारण पूर्वी पाकिस्तान का विभाजन हुआ और इस तरह बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना। 1975-1984 के महत्वपूर्ण दौर पर केंद्रित 'बंदा सिंह चौधरी' में अरशद वारसी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कैसी है एक्टिंग?

फिल्म में वारसी और मेहर (लल्ली) की प्रेम कहानी को खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म में बताया गया है कि कैसे उनका जीवन सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हो जाता है। यह फिल्म एक प्रेम कहानी के साथ पहचान, न्याय और समाज में अपनी जगह बनाने के दृढ़ संकल्प की लड़ाई को बयां करती है।

कैसा है निर्देशन?

बंदा के जरिए उस समय के समाज में अनगिनत व्यक्तियों के संघर्ष को भी दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक सक्सेना ने किया है। उन्होंने सम्मोहक कथा बुनने और दर्शकों को सिनेमाई अनुभव देने के लिए हर एंगल से बेस्ट निकालने में कामयाबी हासिल की है। इसमें कोई शक नहीं है।

वास्तव में 114 मिनट के शानदार रनटाइम के साथ फिल्म निर्माता ने यह सुनिश्चित किया है कि आप स्क्रीन से चिपके रहें। फिल्म का गहन बैकग्राउंड म्यूजिक आपको उस संघर्ष के युग में ले जाता है।

अरशद वारसी की लंबे अरसे के बाद मुख्य भूमिका में वापसी

लंबे समय के बाद मुख्य भूमिका में वापसी करने वाले अरशद वारसी ने बंदा सिंह चौधरी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने किरदार को इतनी खूबसूरती और सहजता से निभाया है कि दर्शकों का दिल जीत लिया है। भाषा पर अपनी पकड़ से लेकर हर एक बिंदु पर उन्होंने खुद को साबित किया है कि वह कमाल हैं। अभिनेता ने बंदा के रूप में हर फ्रेम को बखूबी निभाया है।

वहीं, सीक्रेट सुपरस्टार के बाद मेहर विज ने लल्ली के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म में उनका किरदार काफी मजबूती के साथ गढ़ा गया है,जो कि प्यारी है। लेकिन अपने परिवार की रक्षा करने की बात आती है तो उग्र, दृढ़ निश्चयी और साहसी भी बन जाती है।

बंदा और लल्ली की बेटी के रूप में कियारा खन्ना ने भी अपना सौ प्रतिशत दिया है। फिल्म में शताफ फिगर, शिल्पी मारवाह, जीवेशु अहलूवालिया और अलीशा चोपड़ा ने भी बखूबी अपने किरदार को निभाया है। कुल मिलाकर, बंदा सिंह चौधरी अपनी दिलचस्प कहानी और बेहतरीन अभिनय के लिए जरूर देखनी चाहिए।

बंदा सिंह चौधरी रिलीज डेट और स्टारकास्ट

अभिषेक सक्सेना के निर्देशन में बनी फिल्म के निर्माता अरबाज खान, मनीष मिश्रा हैं। फिल्म थिएटर में 25 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। 114 मिनट की फिल्म में अरशद वारसी, मेहर विज के साथ कियारा खन्ना, शताफ फिगर, शिल्पी मारवाह, जीवेशु अहलूवालिया, अलीशा चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Updated on:
24 Oct 2024 11:23 am
Published on:
24 Oct 2024 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर