6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भूल भुलैया 3’ स्टार तृप्ति डिमरी इस एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल की हैं फैन, सुनाया बचपन का मजेदार किस्सा

Bhool Bhulaiyaa 3 Star Tripti Dimri: ‘भूल भुलैया 3’ स्टार तृप्ति डिमरी ने एक इंटरव्यू में बताया वो किसकी फैन थीं।

2 min read
Google source verification
Bhool Bhulaiyaa 3 Star Tripti Dimri was impressed by Deepika Padukone hairstyle

Bhool Bhulaiyaa 3 Star Tripti Dimri: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन में लगी हैं। इसमें वो बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे स्टार्स के साथ दिखाई देंगी।

इसी के एक इवेंट में उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उनका कहना है कि वो बचपन के दिनों में दीपिका पादुकोण के हेयरस्टाइल से प्रभावित थी और इसके लिए उन्होंने खुद ही एक हैरान करने वाला कदम उठा लिया था।

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसी है इंडियन सिनेमा के शानदार सुपरस्टार प्रभास की रिकॉर्ड तोड़ जर्नी!

तृप्ति डिमरी इस एक्ट्रेस की थीं फैन

तृप्ति डिमरी ने अपनी किशोरावस्था से जुड़ी एक मजेदार याद साझा की है। तृप्ति से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने बालों पर कैंची चलाई है। जवाब में तृप्ति ने कह-’मैंने बचपन में अपने बाल खुद ही काटे हैं। जब 'चांदनी चौक टू चाइना' रिलीज हुई, तो मैंने दीपिका पादुकोण का हेयरस्टाइल देखा और अपने बालों को खुद काटने का फैसला किया।’

यह भी पढ़ें: लाखों कमाने वाली तृति डिमरी की चमक गई किस्मत, करोड़ों में पहुंची नेट वर्थ, जानें लव स्टोरी

तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्में

तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनके पास कई और रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, जिनमें बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धड़क 2’ और विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक और बड़ी फिल्म शामिल है।