
Bhool Bhulaiyaa 3 Star Tripti Dimri: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन में लगी हैं। इसमें वो बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे स्टार्स के साथ दिखाई देंगी।
इसी के एक इवेंट में उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उनका कहना है कि वो बचपन के दिनों में दीपिका पादुकोण के हेयरस्टाइल से प्रभावित थी और इसके लिए उन्होंने खुद ही एक हैरान करने वाला कदम उठा लिया था।
तृप्ति डिमरी ने अपनी किशोरावस्था से जुड़ी एक मजेदार याद साझा की है। तृप्ति से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने बालों पर कैंची चलाई है। जवाब में तृप्ति ने कह-’मैंने बचपन में अपने बाल खुद ही काटे हैं। जब 'चांदनी चौक टू चाइना' रिलीज हुई, तो मैंने दीपिका पादुकोण का हेयरस्टाइल देखा और अपने बालों को खुद काटने का फैसला किया।’
तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनके पास कई और रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, जिनमें बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धड़क 2’ और विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक और बड़ी फिल्म शामिल है।
Published on:
23 Oct 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
