
‘एनिमल’ (Animal) फिल्म में बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) वर्ल्ड फेमस हो गई थीं। इसके बाद से ही लोग उनके बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक को छान मार रहे थे।
पहले उन्हें बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन ये मूवी करने के बाद उनकी किस्मत बदल गई। फेमस होने के बाद उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा ली है। चलिए आज जानते हैं एक मूवी के लिए तृप्ति डिमरी अब कितनी फीस ले रही हैं, उनकी कुल संपत्ति कितनी है और कैसी है उनकी लव लाइफ।
तृप्ति डिमरी उत्तराखंड के गढ़वाल की रहने वाली हैं। 2017 में फिल्म ‘पोस्टर बॉय्ज’ से इन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘लैला’, ‘बुलबुल’, ‘क़ला’ जैसी फिल्म और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में काम कर इन्होंने काफी संपत्ति बनाई है।
तृप्ति डिमरी की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तृप्ति डिमरी की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 25-30 करोड़ रुपये है। पहले ये एक फिल्म करने के 20-25 लाख रुपये चार्ज करती थीं, लेकिन एनिमल के लिए एक्ट्रेस को 40 लाख रुपये का पे चेक दिया गया था। अब तो ये भी खबरें आ रही हैं कि तृप्ति ने इस फिल्म के बाद अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।
तृप्ति डिमरी की एजुकेशन
तृप्ति ने फिरोजाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है। FTII पुणे से इन्होंने एक्टिंग का कोर्स किया है।
तृप्ति डिमरी की लव लाइफ
बात करें इनकी पर्सनल लाइफ की तो तृप्ति का नाम अनुष्का शर्मा के भाई के साथ जुड़ चुका है। ऐसी खबरें थीं कि तृप्ति और अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा को डेट कर रही हैं। मॉडल-बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को भी उनका बॉयफ्रेंड बताया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन स्पेशल: शाहरुख खान की मान लो ये बात, सिंगल-मैरिड सबकी लाइफ हो जाएगी सेट
Published on:
12 Feb 2024 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
