6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunny Deol Birthday: सनी देओल की वो फिल्म जिसने एक्टर को बना दिया इंडस्ट्री का नया एंग्री यंग मैन

Sunny Deol Birthday: बॉलीवुड स्टार सनी देओल आज 68 वर्ष के हो गए। यहां जानिए उस मूवी के बारे में जिसने एक्टर को बना दिया इंडस्ट्री का नया एंग्री यंग मैन।

2 min read
Google source verification
Sunny Deol Birthday film that made the actor new angry young man of the industry

Sunny Deol Birthday: 19 अक्टूबर 1956 को जन्मे सनी देओल को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता धर्मेन्द्र हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता थे। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण सनी अक्सर अपने पिता के साथ शूटिंग देखने जाया करते थे इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वो भी अभिनेता बनने के ख्वाब देखने लगे।

सनी देओल की एजुकेशन

सनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के मशहूर ओल्ड बेव थियेटर में अभिनय की शिक्षा पूरी की। सनी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत अपने पिता की निर्मित फिल्म 'बेताब' से की। वर्ष 1983 में राहुल रवैल के निर्देशन में युवा प्रेम कथा पर बनी ये फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

यह भी पढ़ें: Border 2 से पहले सनी देओल शुरू करेंगे इस फिल्म की शूटिंग, दो साल से रुकी हुई थी

सनी देओल की पहली फिल्म

फिल्म 'बेताब' की सफलता के बाद सनी को 'सोहनी महिवाल', 'मंजिल मंजिल', 'सनी', 'जबरदस्त' जैसी फिल्मों में काम करने का अवसर मिला,लेकिन इनमें से कोई फिल्म टिकट खिड़की पर कामयाब नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें: गदर मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और सनी देओल, Son Of Sardaar 2 की रिलीज डेट हुई कन्फर्म

इस फिल्म से मिला एंग्री यंग मैन का दर्जा

वर्ष 1985 में सनी को एक बार फिर राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म 'अर्जुन' में काम करने का अवसर मिला जो उनके सिने करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में सनी ने एक ऐसे युवा की भूमिका निभाई जो राजनीति के दलदल में फंस जाता है।

यह भी पढ़ें: Karishma Kapoor की बेटी नहीं किसी एक्ट्रेस से कम, लेटेस्ट फोटो देख लोग बोले- बॉलीवुड की…

फिल्म की सफलता के साथ ही सनी देओल एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खोई हुई पहचान बनाने में कामयाब हो गए। फिल्म अर्जुन की सफलता के बाद सनी देओल की छवि एंग्री यंग मैन स्टार के रूप में बन गई। इस फिल्म के बाद निर्माता-निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में सनी देओल की इसी छवि को भुनाया।

यह भी पढ़ें: KGF वाले प्रशांत नील की अगली फिल्म ‘बघीरा’ का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

सनी देओल की फिल्में

इन फिल्मों में 'सल्तनत','डकैत','यतीम', 'इंतकाम','पाप की दुनिया' जैसी फिल्में शामिल हैं। वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'घायल' सनी के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सनी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार के साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।