19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Border 2 से पहले सनी देओल शुरू करेंगे इस फिल्म की शूटिंग, दो साल से रुकी हुई थी

Sunny Deol New Movie: सनी देओल बॉर्डर-2 से पहले अपनी एक अटकी हुई फिल्म की शूटिंग करेंगे। यहां जानिए कैसा होगा सनी देओल का रोल।

Sunny Deol To Resume Shoot For Soorya Hindi Remake Of Joseph Before Border 2 bollywood news in hindi

Sunny Deol Upcoming Movie: बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने कुछ समय पहले ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) अनाउंस की है। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसमें आयुष्मान खुराना भी होंगे। मगर ‘बॉर्डर’ के सीक्वल से पहले सनी देओल अपनी एक और मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे।

मलयालम फिल्म का है रीमेक

सनी देओल की इस मूवी का नाम है ‘सूर्या’ (Soorya) है ,जो वर्ष 2018 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘जोसेफ’ (Joseph) का रीमेक है। एक्टर ने 2022 में फिल्म सूर्या का काम शुरू किया था, लेकिन काम खत्म नहीं हो पाया था। अब इस फिल्म का काम एक बार फिर से शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें 50 साल की एक्ट्रेस को डेट कर चुके इस एक्टर के साथ था सोनाक्षी सिन्हा का अफेयर, ब्रेकअप के बाद भी करता था Like

कहा जा रहा है कि सनी देओल फिर से फिल्म सूर्या की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्ममेकर्स ने बताया कि इसी साल नवंबर तक फिल्म सूर्या की शूटिंग खत्म हो जाएगी। 2022 में डेट्स की कमी के चलते सनी देओल इसका शूटिंग पूरी नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें Ajay Devgn को छोड़ अब आमिर खान से भिड़ेंगे अल्लू अर्जुन, ‘पुष्पा-2’ की नई रिलीज डेट हो गई कन्फर्म!

फिर बनेंगे पुलिस ऑफिसर

इस फिल्म को एम.पद्मकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। इसमें वो एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते दिखेंगे। ये मर्डर उन्हें मानव अंगों की तस्करी में लगे एक रैकेट तक ले जाएगा।

यह भी पढ़ें ये हैं आलिया भट्ट के ‘फेवरेट स्टोरीटेलर’, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की जमकर तारीफ

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

कमल मुकुट प्रोडक्शन के तले इस मूवी को बनाया जा रहा है। इसकी 80 फीसदी शूटिंग हो चुकी है। सनी देओल ‘लाहौर 1947’ के बाद इसके सेट पर पहुंचेंगे। ‘सूर्या’ के बाद ही सनी देओल की ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग शुरू हो पाएगी।