Mumbai Sathaye College Student Suicide : मुंबई के साठे कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, हालांकि उसके परिवार को हत्या का संदेह है।
मुंबई (Mumbai News) के विले पारले (पूर्व) स्थित प्रतिष्ठित साठे कॉलेज (Sathaye College News) में एक 21 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। मृतक छात्रा की पहचान संध्या पाठक (Sandhya Pathak) के तौर पर हुई है, जो कॉलेज के स्टैटिस्टिक्स विभाग की तीसरे वर्ष की छात्रा थी। हालांकि मुंबई पुलिस छात्रा के आत्महत्या की आशंका जता रही है, लेकिन परिजन इसे हत्या मान रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह नालासोपारा निवासी संध्या रोज की तरह कॉलेज पहुंची थी। लेकिन कुछ ही समय बाद उसने कॉलेज की इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल संध्या को तुरंत पास के बाबासाहेब गावडे चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि पुलिस का प्राथमिक अनुमान आत्महत्या का है, लेकिन संध्या के परिजनों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इसमें किसी की साजिश हो सकती है। परिवार को शक है कि किसी ने संध्या को तीसरी मंजिल से धक्का दिया होगा।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। कॉलेज की इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संध्या तीसरी मंजिल के कॉरिडोर में जाती दिख रही है।
इस घटना के बाद कॉलेज में शोक का माहौल है। हर कोई संध्या के बारे में ही बातें कर रह है। जबकि परिजन गहरे सदमे में हैं। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य जानकारियां दे है और जांच में सहयोग कर रहा है।
फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच कर रही है कि संध्या ने सच में आत्महत्या की, या फिर इसके पीछे कोई साजिश है। परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। मामले की तह तक जाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है।