17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मदरसे में खौफनाक कांड! छुट्टी पाने के लिए 11 साल के छात्र को बिजली का झटका देकर मार डाला

Kolhapur Madrasa News: महाराष्ट्र के एक मदरसे में छुट्टी पाने के लिए एक नाबालिग ने 11 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

मुंबई

Dinesh Dubey

Jun 18, 2025

Maharashtra Madrasa news
AI Image

Kolhapur Crime News : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के हातकणंगले तालुका स्थित आलते गांव में धार्मिक शिक्षा देने वाले एक मदरसे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज छुट्टी पाने और मदरसा बंद करवाने के इरादे से एक 14 वर्षीय छात्र ने अपने ही साथ रहने वाले 11 वर्षीय छात्र फैजान नजीम की करंट लगाकर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र बिहार के ग्रामीण इलाके से हैं और मदरसे में एक ही कमरे में रहते थे।

पुलिस के अनुसार, रविवार 15 जून की रात लगभग 11 बजे आरोपी छात्र ने फैजान के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, फिर उसके हाथ-पैरों के पास इलेक्ट्रिक वायर बांधकर स्विच ऑन कर दिया और खुद भी सोने चले गया। अगले दिन सुबह 5:30 बजे जब छात्रों को नमाज के लिए जगाया गया, तब फैजान मृत अवस्था में पाया गया। इसके बाद पुलिस की जांच में सारा सच सामने आ गया।

यह भी पढ़े-Shocking! वॉटर पार्क में झूला टूटने से बड़ा हादसा, एक पर्यटक की मौत, दो घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदरसे में लगभग 90 छात्र शिक्षा हासिल कर रहे हैं, जिनमें से 70 छात्र बिहार से हैं। इस धार्मिक शैक्षणिक संस्थान के प्रत्येक कमरे में 25 छात्र रहते हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी छात्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह चाहता था कि मदरसा बंद हो जाए और उसे छुट्टी मिले, जिससे वह अपने घर वापस जा सके। इसीलिए उसने यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े-Air India Plane Crash: कैप्टन सुमित सभरवाल पंचतत्व में विलीन, फफक-फफक कर रोए 90 वर्षीय पिता (VIDEO)

आरोपी नाबालिग छात्र को पुलिस ने हिरासत में लेकर ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है। हातकणंगले पुलिस स्टेशन (Hatkanangale Police) में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि नाबालिग ने अकेले ही हत्या की साजिश रची थी या इसमें कोई और भी शामिल था। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह बिजली के तार कहां से लाया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 30 वर्षों से यह मदरसा चल रहा है।