Maharashtra Water Park Accident : महाराष्ट्र में सोलापुर जिले (Solapur News) के एक नामचीन वॉटर पार्क में बड़ा हादसा हुआ है। अकलुज स्थित सयाजीराजे वॉटर पार्क (Sayajiraje Park Akluj) में घूमने आए पर्यटकों की मौज-मस्ती उस वक्त दहशत में बदल गई, जब एक झूला टूटकर गिर गया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सयाजीराजे वॉटर पार्क में झूले का एक पालना तेज गति के दौरान अचानक नीचे गिर गई। इस हादसे में भिगवन निवासी तुषार धुमाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। व्यवसायी धुमाल की असामयिक मौत से उनके परिजनों और उनके मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे में झूले पर बैठे दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। एक व्यक्ति की गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है जबकि तीसरे शख्स को हल्की चोट लगी है। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से वॉटर पार्क में मौजूद अन्य पर्यटकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अकलुज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
बताया जा रहा है कि सयाजीराजे वॉटर पार्क पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल के भाई जयसिंह मोहिते पाटिल का है, जहां सोलापुर और आसपास के जिलों के पर्यटक आते हैं। लेकिन इस दुर्घटना ने वॉटर पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।
Updated on:
18 Jun 2025 06:57 pm
Published on:
18 Jun 2025 06:56 pm