30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर में BJP कार्यकर्ता की घर में घुसकर हत्या, भूमि घोटाले का किया था भंडाफोड़

BJP worker killed : भूमि घोटाले को उजागर करने पर बीजेपी के एक कार्यकर्ता की नागपुर में हत्या करवा दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 18, 2025

Maharashtra police

नागपुर में शिवा सट्टेबाजी ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई (File)

MaharashtraNews: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Crime) में एक दिल दहला देने वाली वारदात में बीजेपी के कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्या के पीछे का कारण सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पाटिल ने एक जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया था, जिस वजह से उनकी हत्या करवाई गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, नागपुर जिले के सावनेर तहसील स्थित पिपला डाकबंगला गांव में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात बीजेपी नेता व ग्राम पंचायत सदस्य अतुल पाटिल की हत्या कर दी गई। खापरखेडा पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना रात करीब ढाई बजे की है, जब हमलावर हिमांशु कुंभलकर ने पाटिल के घर में घुसकर चाकू से उन पर हमला किया और उनकी जान ले ली। जांच में सामने आया है कि यह हमला पूर्व सरपंच विष्णु कोकडे के इशारे पर किया गया। विष्णु कोकडे जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष मुक्ता कोकडे के पति हैं।

यह भी पढ़े-Shocking! घूमकर आया नवविवाहित जोड़ा, कुछ देर बाद दोनों की हो गई मौत, बाथरूम में मिला शव

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हमलावर हिमांशु कुंभलकर और इस साजिश के सूत्रधार विष्णु कोकडे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, जब कोकडे गांव के सरपंच थे, तब अतुल पाटिल ने उनके खिलाफ जमीन घोटाले की शिकायत की थी, जिसके चलते कोकडे और अन्य के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया था।

यह घटना भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। कुछ लोग इसे राजनीतिक हत्या के तौर पर भी देख रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। गांव में तनाव का माहौल है।