मुंबई

Maharashtra Politics: पहले टेस्ट में फेल होने के बाद राज ठाकरे ने फडणवीस से की मुलाकात, उद्धव गुट का आया बयान

Raj Thackeray Devendra Fadnavis Meeting: महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले ठाकरे भाईयों के लिए ‘बेस्ट कामगार क्रेडिट सोसायटी’ का चुनाव लिटमस टेस्ट की तरह था। लेकिन उनका खाता तक नहीं खुला।

2 min read
Aug 21, 2025
राज ठाकरे ने सीएम फडणवीस से की मुलाकात (फोटो- X/File)

मुंबई महानगरपालिका (BMC) के उपक्रम बेस्ट के कर्मचारियों से जुड़े कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के चुनाव में सभी सीटों पर ठाकरे भाईयों की करारी हार के अगले ही दिन मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। राज गुरुवार सुबह फडणवीस से मिलने उनके वर्षा बंगले पर पहुंचे। इस अप्रत्याशित मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे आज सुबह अचानक मुख्यमंत्री के अधिकारिक आवास वर्षा बंगले पर पहुंचे। इस पर उद्धव ठाकरे गुट से भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत और उपनेता सुषमा अंधारे ने दोनों नेताओं के मुलाकात पर अपनी राय रखी।

ये भी पढ़ें

ठाकरे ब्रदर्स ने भाजपा के खिलाफ लड़ा पहला चुनाव, नहीं खुला खाता, BJP बोली- शून्य जोड़ने से शून्य ही बनता है

'उद्धव भी CM से मिल सकते हैं...'

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे शायद गणेशोत्सव के लिए निमंत्रण देने सीएम फडणवीस से मिलने गए हों, या फिर राज्य के किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने गए हों। उन्होंने कहा, "फडणवीस के कार्यकाल में मुंबई दो दिन पानी में डूबी थी, राज्य के कई बड़े शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी थी। शायद इस पर चर्चा करने राज वहां गए हो।"

राउत ने यह भी स्पष्ट किया कि विपक्षी नेताओं का मुख्यमंत्री से मिलना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं या उद्धव ठाकरे को भी अगर किसी काम के लिए मुख्यमंत्री से मिलना होगा तो हम भी जाएंगे। इसमें कोई राजनीतिक अपराध नहीं है।“

बेस्ट क्रेडिट सोसायटी के चुनाव को लेकर राउत ने कहा कि इसे लेकर ज्यादा गंभीर होने की जरूरत नहीं है। यह चुनाव केवल एक बेस्ट एम्प्लॉईज को-ऑपरेटिव्ह क्रेडिट सोसायटी (BEST Election 2025) का था, जिसकी अहमियत बेस्ट डिपो तक ही सीमित है।

बता दें कि भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रसाद लाड ने इस चुनावों के लिए ‘सहकार समृद्धि’ पैनल बनाया था। सत्तारूढ़ महायुति का यह पैनल 7 सीटें जितने में कामयाब रहा। हालांकि यूनियन नेता शशांक राव के प्रतिद्वंद्वी पैनल ने सबसे ज़्यादा 14 सीटें जीतीं। भाजपा ने शशांक राव को अपना नेता बताया है। वहीं, दोनों ठाकरे भाइयों ने पहली बार भाजपा के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन उनके ‘उत्कर्ष पैनल’ को एक भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी।

'राज ठाकरे पर कोई पाबंदी नहीं...'

वहीं, उद्धव ठाकरे गुट की उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा, "राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है। फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री है और मुख्यधारा के नेताओं से उनकी मुलाकात होती रहती है, इसलिए हर बार इसका अलग मतलब निकालने की जरूरत नहीं है। राज ठाकरे पर हमने कोई पाबंदी नहीं लगाई है कि वे किससे मिलें या न मिलें। हम उनसे यह सवाल नहीं पूछते कि आप फलां नेता से क्यों मिले।"

हालांकि राज ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात के पीछे असली वजह क्या है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। लेकिन इस मुलाकात ने राज्य की राजनीति में नए समीकरणों की अटकलों को जरूर हवा दे दी है। ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ठाकरे भाईयों के बीच संभावित गठबंधन की चर्चा जोरों पर है।

Updated on:
21 Aug 2025 11:24 am
Published on:
21 Aug 2025 10:59 am
Also Read
View All

अगली खबर