मुंबई

‘पवार साहब जवाब दो… 202 में से 101 चीनी मिलें बंद क्यों?’, महाराष्ट्र में गरजे अमित शाह, विपक्ष को घेरा

Amit Shah on Sharad Pawar : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन को राम मंदिर का विरोध करने वाला खेमा कहा है।

2 min read
May 03, 2024

Amit Shah in Sangli Maharashtra : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। पक्ष-विपक्ष की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली और रत्नागिरि में दो बड़ी रैलियां की। इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

सांगली की जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार को घेरते हुए अमित शाह ने कहा, “पवार साहब जवाब दो.. महाराष्ट्र में 202 चीनी मिलें थीं, 101 ही बची हैं, इतनी मिलें क्यों बंद हो गईं। जबकि 10 साल आप कृषि और कोऑपरेटिव के मंत्री थे। आपने क्या किया?”

‘दो चरण में हो गई सेंचुरी’

लोकसभा चुनाव (Maharashtra Lok Sabha Election) में जीत का दावा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “दो चरण का चुनाव हो चुका है और मोदी जी सेंचुरी लगाकर आगे निकल चुके हैं। अब तीसरा फेज 400 पार करने की मजबूत नींव डालने का फेज है।“

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “आज देश में दो खेमा है- पहला राम मंदिर का विरोध करने वाला है, दूसरा मोदी जी का और एनडीए का... जो राम मंदिर का निर्माण करने वाला है। एक तरफ, वोट फॉर जिहाद करने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ, वोट फॉर विकास करने वाले लोग हैं। एक ओर, अपने परिवार का कल्याण करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर, मोदी जी के नेतृत्व में देश का कल्याण करने वाले लोग हैं।“

‘अब दुश्मनों के घर में घुसकर बदला लेते है’

उरी और पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार के पलटवार का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “कांग्रेस की सरकार में, सोनिया-मनमोहन की सरकार में... पहले आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे... कोई कुछ नहीं बोलता था। 2014 में जब मोदी जी पीएम बने तो पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमला किया, लेकिन वो भूल गए कि अब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं हैं, अब मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। 10 ही दिन में मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुस कर बदला लिया।“

गरीबों की सरकार है मोदी सरकार- शाह

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अमित शाह ने कहा, “पीएम मोदी ने 10 साल में करोड़ों गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं... 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो अनाज मुफ्त में देने का काम किया, 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाया, 4 करोड़ लोगों को घर दिया, 10 करोड़ से अधिक घरों में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया, 14 करोड़ से अधिक घरों में नल से पानी पहुंचाया। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाल की सुविधा दी।“

Also Read
View All

अगली खबर