बच्चू कडू अचलपुर से निर्दलीय विधायक हैं और प्रचार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख हैं। वह महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का समर्थन करते है।
Bachchu Kadu Video : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के प्रमुख बच्चू कडू (Bachchu Kadu) एक बार फिर विवादों में घिर गए है। इस बार में निर्दलीय विधायक बच्चू कडू पर एक कंपनी के अधिकारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि दिव्यांगों को खराब ई-रिक्शा बांटे जाने पर कडू आक्रामक हो गए और सीधे अधिकारी को तमाचा जड़ दिया। छत्रपति संभाजीनगर में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
महाविकास अघाडी सरकार (MVA) में राज्य मंत्री रहे बच्चू कडू ने गुरुवार को संभाजीनगर में एक ई-रिक्शा निर्माण कंपनी के अधिकारी को कथित तौर पर दिव्यांग व्यक्तियों को खराब रिक्शे देने को लेकर थप्पड़ जड़ दिया।
अमरावती जिले के अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बच्चू कडू राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ हैं। विधायक एक रैली को संबोधित करने के लिए संभाजीनगर पहुंचे थे। इस दौरान एक अतिथि गृह में कुछ दिव्यांगों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें सरकारी योजना के तहत मिले खराब ई-रिक्शा के बारे में बताया। इस दौरान रिक्शा बनाने वाली कंपनी का एक अधिकारी भी वहां मौजूद था।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी से बातचीत के दौरान कडू उसे थप्पड़ मारते हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि किसी ने शिकायत नहीं दी है।
वीडियो सामने आने के बाद बच्चू कडू ने कहा, सरकारी योजना के तहत दिव्यांग लोगों को ई-रिक्शा देने वाली कंपनी के एक अधिकारी को थप्पड़ मारा था। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को आना था, लेकिन कंपनी ने एक ऐसे अधिकारी को भेज दिया, जिसे प्रोडक्ट के बारे में कुछ भी नहीं पता था।
बच्चू कडू पर पहले से सरकारी अधिकारियों पर कथित रूप से हमला करने का मामला दर्ज है।