
ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ बच्चू कडू आक्रामक, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर किया प्रदर्शन
Sachin Tendulkar Online Game Ads Controversy: महाराष्ट्र में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के ऑनलाइन गेम के विज्ञापन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के प्रमुख बच्चू कडू (Bachchu Kadu) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बच्चू कडू ने ऑनलाइन गेम का विज्ञापन करने के लिए सचिन तेंदुलकर की आलोचना की है। आज सुबह अपने समर्थकों के साथ कडू ने सचिन के मुंबई स्थित घर के बहार विरोध प्रदर्शन किया। हालाँकि बच्चू कडू समेत सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा, "हमें कई कॉल और मैसेज आ रहे हैं। इस जुए के खेल में पैसा लगाया जा रहा है। अगर आप (सचिन तेंदुलकर) ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन करते हैं, तो आपको मटके (जुआ) का भी विज्ञापन करना चाहिए। हम आपका विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आप भारत रत्न है। अगर आप सिर्फ क्रिकेटर होते तो हम आपका विरोध भी नहीं करते। इस देश में भगत सिंह को भारत रत्न नहीं मिला, अन्नाभाऊ साठे को भारत रत्न नहीं मिला, महात्मा फुले को नहीं मिला। लेकिन आपको मिला और आप उसका दुरूपयोग कर रहे हैं।' यह भी पढ़े- सचिन तेंदुलकर को 15 दिन का अल्टीमेटम! बच्चू कडू ने कहा- ऑनलाइन गेम के ऐड से हटो.. नहीं तो
ऐसा विज्ञापन करना है तो भारत रत्न वापस करो- कडू
सचिन के आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे सरकार को समर्थन देने वाले बच्चू कडू ने कहा, "सचिन तेंदुलकर के बहुत सारे प्रशंसक हैं। इसलिए वह जो विज्ञापन कर रहे हैं उसका असर बच्चों से लेकर सभी पर पड़ रहा है। इसलिए हमारी सीधी सी मांग है कि आप या तो ऑनलाइन गेम के विज्ञापन से हट जाएं या भारत रत्न वापस कर दें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले समय में गणेशोत्सव पर हम हर गणेश मंडल में एक दान पेटी रखेंगे। बच्चू कडु ने कहा, "यह दान पेटी 10 दिनों तक गणेश मंडल में रखी जाएगी। उसके बाद सभी दान पेटियों से पैसे इकट्ठा करके सचिन तेंदुलकर को दिए जाएंगे।"
युवाओं पर गंभीर प्रभाव
उन्होंने कहा, ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापन भावी पीढ़ी पर गंभीर प्रभाव डाल रहे हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं। ऑनलाइन गेमिंग के कारण आत्महत्याएं और हत्याएं हुई हैं। इसलिए भारत रत्न होने के बावजूद इस तरह के विज्ञापन करना सचिन तेंदुलकर को शोभा नहीं देता।
महाराष्ट्र में ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगाने की मांग
महाविकास अघाडी सरकार (MVA) में राज्य मंत्री रहे कडू ने कहा, एक क्रिकेटर के रूप में हमें सचिन पर गर्व है, लेकिन अगर वह भारत रत्न के रूप में ऐसे विज्ञापन करेंगे तो यह स्वीकार्य नहीं है।
अमरावती जिले के अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बच्चू कडू ने अपील करते हुए कहा "किसी को भी ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से गरीब, मध्यमवर्गीय समाज तबाह हो रहा है। कई राज्यों ने इस तरह के गेमिंग पर प्रतिबंध लगाया है। हम मुख्यमंत्री से भी अनुरोध करेंगे कि महाराष्ट्र में भी ऑनलाइन गेम पर बैन लगाया जाये।“
Published on:
31 Aug 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
