Maharashtra Ladli Behna Yojana : राज्य की गरीब महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) शुरू की गई है। राज्य सरकार लाडकी बहिन योजना का लाभ हर गरीब परिवार तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की दिसंबर महीने की किस्त लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजी जा रही है। महाराष्ट्र की महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे के मुताबिक, लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) की छठी किस्त 2 करोड़ 34 लाख लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा आधार से बैंक खाता लिंक करावाने वाली 12 लाख से ज्यादा पात्र महिलाओं के खाते में भी लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) की किस्त जमा की जाएगी।
मंत्री तटकरे ने मंगलवार को बताया कि पहले चरण में 67,92,292 महिलाओं के खातों में लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की किस्त जमा की गई। और बाकि पात्र महिलाओं के खाते में इसी महीने चरणबद्ध तरीके से पैसे भेजे जाएंगे। दरअसल अक्टूबर महीने में आचार संहिता लागू होने के कारण लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Yojana) की किस्त वितरण प्रक्रिया रोक दी गई थी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के लिए नए पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर भी अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा, जब लाडकी बहीन योजना की वर्तमान 1500 रुपये की किस्त बढाकर 2100 रुपये करने के लिए बजट पेश किया जाएगा तो इस मुद्दे पर भी सकारात्मक विचार किया जाएगा। यानी राज्य के बजट के बाद लाडकी बहीण योजना के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावना है। ऐसा होने पर राज्य की अन्य पात्र महिलाएं भी लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र की जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें लाडकी बहीन योजना के तहत 1 जुलाई से 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी। तब ढाई करोड़ से अधिक महिलाओं ने योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया था। हालांकि तब से ही नए लाभार्थी रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि, राज्य सरकार लाडकी बहिन योजना का लाभ हर गरीब परिवार तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।