8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों की छठी किस्त नहीं आई, टेंशन न लें, जानें कब होगा क्रेडिट

Maharashtra Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) की लाभार्थी महिलाओं के लिए खुशखबरी है। योजना की अगली किस्त किसी भी समय खाते में जमा हो सकती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 25, 2024

Ladki Bahin Yojna good news

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के लाभार्थियों को छठवीं किस्त का वितरण मंगलवार से फिर से शुरू हो गया। राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) की किस्त वितरण प्रक्रिया रोक दी गई थी। लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) की छठी किस्त 2 करोड़ 34 लाख लाभार्थी महिलाओं और आधार से बैंक खाता लिंक कराने वाली 12 लाख और पात्र महिलाओं के खाते में चार से पांच दिनों में जमा की जाएगी। तटकरे ने बताया कि पहले दिन 67,92,292 महिलाओं के खातों में लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की किस्त जमा की गई।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से योजना के तहत किस्त का वितरण किया जाएगा। महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा चुनाव कराये गये। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू रही थी।

इससे पहले 9 अक्टूबर को लाडली बहनों के खाते में आखिरी बार रकम डाली गई थी। तब लाभार्थी महिलाओं का आंकड़ा 2 करोड़ 34 लाख से अधिक था।

यह भी पढ़े-Ladli Behna Yojana: इंतजार खत्म, 81 लाख लाडली बहनों के खाते में खटाखट आ रहे पैसे!

मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की दिसंबर माह की किस्त की 1500 रुपये राशि महिलाओं के खातों में भेजी जा रही है। पहले चरण में आधार से लिंक कराये गए लगभग 12,87,503 लाडली बहनों के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया जारी है। इन महिलाओं को आधार सीडिंग नहीं होने की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल पाया था।

लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे है। महायुति सरकार ने जुलाई से नवंबर तक की किस्त कुल 7,500 रुपये लाभार्थी महिलाओं के खाते में जमा किए थे। इसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया और आचार संहिता लागू हो गई।

इसके बाद अब प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद दिसंबर माह की किस्त चरणबद्ध तरीके से चार से पांच दिन में सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजी जा रही है। इसलिए जिन पात्र महिलाओं को अभी तक योजना की किस्त नहीं मिली है, उन्हें इस कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए। अदिति तटकरे ने लाभार्थी महिलाओं से अपील की कि वें इस पैसे का सही इस्तेमाल करें।