Maharashtra Crime news: आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी और इसे दुर्घटनावश मौत बताने की कोशिश की। लेकिन छानबीन में सारा सच सामने आ गया।
महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को पुलिस ने अपने ही छोटे भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना दो सितंबर की है, जब शिव नगर स्थित ईरोस सोसाइटी में 40 वर्षीय व्यक्ति अपने घर के बाथरूम में मृत पाया गया था। उस समय परिजनों ने दावा किया था कि वह बाथरूम में फिसल गया था और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हुई।
पुलिस ने भी शुरू में हादसा मानकर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे घटनाक्रम का रुख बदल दिया। रिपोर्ट में साफ हुआ कि मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है और यह चोट किसी हमले से लगी हो सकती हैं। इसके बाद पुलिस को बड़े भाई पर शक हुआ। जब गहराई से मामले की जांच की गई तो सच्चाई सामने आ गई।
मनकापुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि मृतक को शराब की लत थी। इस वजह से घर में आए दिन झगड़े और तनाव का माहौल रहता था।
जांच में खुलासा हुआ कि मृतक के बड़े भाई और भाभी ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच जारी है। उधर, इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है।