Maharashtra Accident : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ ने कहा, एक व्यक्ति को मामूली चोट लगी है। मीडिया में जो दावे किये जा रहे हैं वह निराधार है।
Sanjay Rathod : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में शुक्रवार तड़के एक पिकअप वैन और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कार शिवसेना नेता व राज्य के कैबिनेट मंत्री संजय राठौड़ की थी। दुर्घटना के समय वह कार में मौजूद नहीं थे। गनीमत रही की हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।
आर्णी पुलिस थाना क्षेत्र में दिग्रस के पास कोपरा गांव में आधी रात के बाद 2 बजे यह दुर्घटना हुई। पहले खबर आई थी कि मंत्री भी उसी कार में थे और कार का एयरबैग खुलने से वह बच गए। लेकिन अब खुद शिवसेना नेता ने वीडियो जारी कर हादसे को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के क्षेत्र के दौरे से पहले तैयारियों की समीक्षा करने के वह पड़ोसी वाशिम जिले के पोहरादेवी गए थे। वापस यवतमाल की ओर आते समय राठौड़ की कार एक पिकअप वैन से टकरा गई। हादसे में चालक घायल हो गया।
मृदा एवं जलसंधारण विभाग के मंत्री संजय राठौड़ यवतमाल जिले के संरक्षक मंत्री भी है। हादसे के बाद उन्होंने पिकअप वाहन के चालक को अस्पताल में भर्ती कराया।
संजय राठौड़ ने वीडियो जारी कर में कहा, “कल रात मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया था, उसके बाद मैंने विभिन्न मीडिया पर खबर देखी कि मैं घायल हो गया हूं... लेकिन आप सभी की दुआओं से न तो मुझे और न ही किसी और को कोई नुकसान हुआ। हादसे के समय में दूसरी गाड़ी में था, दुर्घटना की शिकार हुई कार के पीछे थी। हादसे में कोई गंभीर जख्मी नहीं हुआ है। सिर्फ मामूली चोट लगी है। सोशल मीडिया में जो दावे किये जा रहे हैं वह निराधार है।“
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वाशिम के पोहरादेवी स्थित जगदंबा माता मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। जहां पर वह बंजारा विरासत नंगारा संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे और कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी 23,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।