मुंबई

पत्नी ने बॉस से शारीरिक संबंध नहीं बनाया तो इंजीनियर पति ने दिया तीन तलाक

Triple Talaq Case : महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

2 min read
Dec 24, 2024

Maharashtra Crime News : तीन तलाक का हैरान करने वाला मामला महाराष्ट्र के कल्याण शहर से सामने आया है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर अपनी 28 साल की पत्नी को इसलिए तीन तलाक दे दिया, क्योंकि वह उसके (पति) बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार नही हुई। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कल्याण शहर में रहने वाले 43 वर्षीय इंजीनियर के खिलाफ कथित तौर पर अपनी दूसरी पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब महिला ने अपने पति के बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो पति ने उसे तीन तलाक दिया। दबाव बनाने के लिए आरोपी पति ने पत्नी की पिटाई भी की और घर से बाहर निकाल दिया।     

28 वर्षीय शिकायतकर्ता ने कहा कि इसी साल जनवरी में उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद उसे पता चला कि उसके पति का पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है और मामला कोर्ट लंबित है।

पीड़िता ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति पर 15 लाख रुपये दहेज मांगने और शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिकायत के अनुसार, जुलाई में आरोपी पति पीड़ित को एक पार्टी में ले गया और वहां उसे अपने बॉस के साथ सोने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। घर लौटने पर आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के सामने पत्नी को तीन तलाक दे दिया।

हालांकि पीड़िता ने 19 दिसंबर को संभाजी नगर पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अगले दिन इस मामले को कल्याण के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Updated on:
24 Dec 2024 06:27 pm
Published on:
24 Dec 2024 06:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर