मुंबई

ऑडी पर लगाई लालबत्ती, VIP सुविधाएं मांगी… IAS पूजा खेडकर पर गिरी गाज

IAS Puja Khedkar Pune Collector : आईएएस पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 821वीं रैंक हासिल की थी और पुणे में सहायक कलेक्टर के रूप में तैनात थीं।

less than 1 minute read
Jul 10, 2024

IAS Puja Khedkar Transferred: महाराष्ट्र में प्रशिक्षु (Trainee) आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का वाशिम (Washim) ट्रांसफर कर दिया गया है। उनपर ट्रेनी रहे हुए सिविल सेवक के रूप में अपनी शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगा है। पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar) ने यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 821 हासिल की थी।

लालबत्ती का शौक पड़ा भारी

आईएएस पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar) को 3 जून 2024 को पुणे के सहायक कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया था। वह उस समय विवादों में घिर गईं जब उन्हें उन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए पाया गया जो प्रोबेशनरी (ट्रेनी) अधिकारियों को नहीं दी जाती हैं। आरोप है कि उन्होंने अपनी निजी ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती और "महाराष्ट्र सरकार" का बोर्ड भी लगाया था।

2020 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा अतिरिक्त कलेक्टर अजय मोरे के बाहर रहने पर उनसे संबंधित चेंबर का इस्तेमाल करती थी। उन्होंने मोरे की सहमति के बिना कार्यालय का फर्नीचर हटा दिया था और यहां तक ​​कि राजस्व सहायक से उनके नाम पर एक लेटरहेड, नेमप्लेट, सुरक्षाकर्मी और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कहा था।

यह मामला सामने आने के बाद पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे (Suhas Divase) ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा और उनके उल्लंघन से अवगत करवाया। जिसके बाद पूजा का पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया।

खबर है कि आईएएस पूजा खेडकर के पिता रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी थे। उन्होंने ने भी बेटी की मांगों को पूरा करवाने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय पर दबाव बनाया था।

Updated on:
10 Jul 2024 08:15 pm
Published on:
10 Jul 2024 07:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर