मुंबई

Weather Update: महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है बड़ा आसमानी संकट! कई जिलों के लिए हाई अलर्ट

अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलधार बारिश हो सकती है। खानदेश और कोंकण के कुछ हिस्सों को छोड़कर राज्य के बाकि हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Apr 03, 2025

महाराष्ट्र में मौसम का मिजाज बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बीते दो दिनों से राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है, और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है। इस दौरान हवाओं की गति 40 से 45 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही, आसमान में बिजली की गड़गड़ाहट और चमक के बीच जोरदार बारिश होने की उम्मीद है।

आईएमडी ने खानदेश और कोंकण के कुछ हिस्सों को छोड़कर राज्य के बाकि हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। चंद्रपुर, यवतमाल और वर्धा के लिए ओलावृष्टि की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पुणे और पिंपरी-चिंचवड में भी इस बदले मौसम का असर देखने को मिला। यहां अचानक हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। इस वजह से कई लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस बारिश ने बढ़ती गर्मी से जरूर राहत दी है, लेकिन किसानों के लिए यह नुकसानदायक साबित हुई है।

Maharashtra Weather Alert -

सोलापुर जिले के कई हिस्सों में भी तेज बारिश हुई है। गरज और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ हुई बारिश ने कुछ देर के आम जनजीवन को प्रभावित किया।

अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने छत्रपति संभाजीनगर, नाशिक, अहिल्यानगर, लातूर, धाराशिव, नांदेड़ और बीड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस बेमौसम बारिश ने जहां आम जनता को गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों के लिए यह किसी बड़े संकट से कम नहीं है। इस बीच, प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Updated on:
03 Apr 2025 08:52 pm
Published on:
03 Apr 2025 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर