मुंबई

रेल यात्री ध्यान दें! मुंबई की कई ट्रेनों का स्टेशन और समय बदला, इस एक्सप्रेस में मिलेगा फर्स्ट AC का मजा

Western Railways : रेलवे ने मुंबई से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनलों में बदलाव किया है। इसके साथ ही इन ट्रेनों की टाइमिंग भी संशोधित की गई है।

2 min read
Jun 30, 2024

Mumbai News : इंडियन रेलवे ने मुंबई से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनलों में बदलाव किया है। इसके साथ ही इन ट्रेनों की टाइमिंग भी संशोधित की गई है।

पश्चिम रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 19003/04 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 09051/52 मुंबई सेंट्रल-भुसावल एक्सप्रेस अब दादर स्टेशन से चलेगी। वहीँ, ट्रेन संख्‍या 19015/19016 दादर-पोरबंदर एक्सप्रेस में एक फर्स्‍ट एसी कोच जोड़ा जा रहा है।

• 19003/04 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस

रेलवे ने बताया कि 19003 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस का टर्मिनल बांद्रा टर्मिनस की जगह अब दादर कर दिया गया है। ट्रेन संख्या जो वर्तमान में हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को 00.05 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलती थी, वह 4 जुलाई से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 00.05 बजे दादर से चलेगी। हालांकि इस ट्रेन के मध्यवर्ती स्टेशनों पर ठहराव के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।

इसी तरह, 19004 भुसावल-दादर खानदेश एक्सप्रेस 4 जुलाई से बांद्रा टर्मिनस की बजाय दादर स्‍टेशन पर 05.15 बजे पहुंचेगी, जो इस ट्रेन का आखिरी स्टॉप होगा। नवसारी व बोरीवली स्टेशनों के बीच आगमन और प्रस्थान के समय में भी संशोधन किया गया है। यह बदलाव अगली सूचना तक अस्थायी आधार पर किया गया है।

• 09051/52 मुंबई सेंट्रल-भुसावल एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 09051/09052 मुंबई सेंट्रल-भुसावल का टर्मिनल मुंबई सेंट्रल की बजाय दादर कर दिया गया है। 09051 दादर-भुसावल एक्सप्रेस अब मुंबई सेंट्रल की जगह प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00.05 बजे दादर से प्रस्‍थान करेगी। इस ट्रेन के मध्‍यवर्ती स्टेशनों पर ठहराव के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा। यह बदलाव 3 जुलाई से प्रभावी होगा।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-दादर एक्सप्रेस 3 जुलाई से मुंबई सेंट्रल की बजाय दादर स्‍टेशन पर 05.15 बजे टर्मिनेट होगी। इन ट्रेनों को 3 जुलाई से 27 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।

• 19016/19015 पोरबंदर-दादर एक्सप्रेस

रेलवे ने 19016 पोरबंदर-दादर एक्सप्रेस में 1 जुलाई से और 19015 दादर-पोरबंदर एक्सप्रेस में 4 जुलाई से अगली सूचना तक एक फर्स्‍ट एसी कोच जोड़ा गया है।

Published on:
30 Jun 2024 09:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर