Indigo Flight Bomb Threat : दिल्ली जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
IndiGo Plane Emergency Landing at Nagpur Airport : मस्कट से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट मस्कट से कोच्चि होते हुए दिल्ली जा रही थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है और अभी तक विमान से किसी संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना नहीं मिली है।
नागपुर के डीसीपी लोहित मटानी (Nagpur DCP Lohit Matani) ने बताया कि फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की पूरी जांच की जा रही है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
फिलहाल सुरक्षा अधिकारी विमान की गहन तलाशी ले रहे हैं और यात्रियों से भी बात कर जानकारी जुटाई जा रही है। नागपुर एयरपोर्ट पर एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इससे पहले मंगलवार सुबह फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे एयर इंडिया (Air India) के विमान AI 180 के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर एआई180 अपने निर्धारित ठहराव के लिए रात पौने एक बजे लैंड हुआ, जहां उसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी होने का पता चला। इस वजह सभी 212 यात्रियों को मंगलवार सुबह लगभग 05:20 बजे विमान से उतार दिया गया।
एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि सभी 212 यात्रियों को नाश्ता दिया गया और उनकी पसंद के अनुसार कुछ को होटलों में शिफ्ट किया गया जबकि अन्य को मुंबई जाने वाली वैकल्पिक उड़ानों में भेजा गया।