भारतीय नेवी के वॉरशिप INS ब्रह्मपुत्र में रविवार की शाम में मेंटेनेंस के दौरान भीषण आग लग गई। आग बुझाने के बावजूद युद्धपोत को सीधा खड़ा नहीं किया जा सका है।
INS Brahmaputra Fire : भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लगने की घटना के बाद से लापता जूनियर नाविक शहीद हो गया है। नेवी के गोताखोरों ने आज तड़के शव बरामद कर लिया है। 21 जुलाई की शाम में मुंबई नौसैनिक डॉकयार्ड में मरम्मत के दौरान युद्धपोत में भीषण आग लगी थी। आग बुझाने के बाद युद्धपोत को सीधा खड़ा करने की कोशिश की गई थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को आईएनएस ब्रह्मपुत्र युद्धपोत हादसे के बाद से राजस्थान के झुंझुनू जिले के सत्येंद्र सिंह सांखला (23) लापता थे। जिस वक्त हादसा हुआ तब आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर करीब 300 अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन सत्येंद्र का कुछ पता नहीं चला। उनकी तलाश की जा रही थी। बुधवार को सुबह तीन बजे सत्येन्द्र का शव नेवी के गोताखोरों ने निकाला।
क्षतिग्रस्त होने के बाद एक तरफ झुके युद्धपोत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 16 घंटे बाद जहाज में लगी आग बुझाई जा सकी। आग लगने की घटना के बाद आईएनएस ब्रह्मपुत्र एक तरफ झुक गया।
शहीद जवान सत्येंद्र सिंह सांखला झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ तहसील के डांगर गांव के निवासी थे। वह 2018 में नेवी में नाविक के पद पर भर्ती हुए थे। इसी साल मार्च में चचेरे भाई की हादसे में मौत के बाद वह गांव गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सत्येंद्र सिंह सांखला का पैतृक गांव डांगर में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। नेवी जवान का पार्थिव शरीर बुधवार शाम तक दिल्ली और उसके बाद गुरुवार सुबह 10 बजे तक सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव डांगर लाया जाएगा।