
Jogeshwari Building Fire : मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में बुधवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम के अलावा पुलिस को भी घटनास्थल तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जोगेश्वरी (पश्चिम) में एसवी रोड पर स्थित ईई हाइट टॉवर (EE Height Tower) में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
बताया जा रहा है कि आग इमारत के बिजली मीटर बॉक्स से शुरू हुई। कुछ ही समय में आग इमारत के बी-विंग में 13वीं, 14वीं और 15वीं मंजिल तक फैल गई। फ़िलहाल घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।
इसी साल अप्रैल में मुंबई के मलाड इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मलाड (पश्चिम) में सुंदर लेन स्थित गिरनार गैलेक्सी बिल्डिंग में सुबह करीब 9:48 बजे आग लगी थी। आग बहुमंजिला इमारत के भूतल पर मीटर केबिन तक ही सीमित थी, लेकिन तब तक इमारत में गाढ़ा धुआं फैल गया।
Updated on:
24 Jul 2024 01:42 pm
Published on:
24 Jul 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
