Maharashtra Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत 21 से 65 साल की पात्र महिलाओं के खातों में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जा रहे हैं। अब तक दस किस्तें दी जा चुकी हैं और ग्यारहवीं किस्त का लाभार्थी महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रहीं है।
Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र सरकार की बहुचर्चित योजना मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत दी जाने वाली 1500 रुपये की आर्थिक सहायता का इंतज़ार कर रही महिलाओं के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। चंद दिनों में मई महीना समाप्त हो जाएगा, इसलिए लाडली बहनें यह जानने को उत्सुक हैं कि इस महीने की 1500 रुपये की किस्त उनके खातों में कब तक जमा होगी। लेकिन अब इस मुद्दे पर खुद राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री अजित पवार ने स्थिति स्पष्ट की है।
अजित पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि लाडली बहीन योजना की मई महीने की किस्त बहुत जल्द पात्र महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी। अजित पवार ने जानकारी दी कि उन्होंने हाल ही में करीब पौने चार हजार करोड़ रुपये की फाइलों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे योजना से जुड़ी भुगतान प्रक्रिया में तेजी आएगी।
उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाले कुछ ही दिनों में महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अगले सप्ताह तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिससे मई महीने की ग्यारहवीं किस्त महीने के अंत तक लाभार्थियों को प्राप्त हो सकेगी।
गौरतलब है कि लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के अंतर्गत राज्य सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद देती है। अब तक इस योजना के तहत कुल 10 किस्तें वितरित की जा चुकी हैं, और मई की किस्त यानी ग्यारहवीं किस्त अगले सप्ताह तक मिलने की पूरी उम्मीद है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ 47 लाख के करीब है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति सरकार ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक पात्र महिलाओं को केवल 1500 रुपये ही मिल रहे हैं।