
Ladki Bahin Yojna Update
Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी की महायुति गठबंधन सरकार ने जुलाई महीने से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) शुरू की। इसका फायदा राज्य की 2 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिल रहा है। लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जा रहे हैं। इसे जल्द ही बढ़ाकर 2100 रुपये प्रतिमाह किया जा सकता है। राज्य सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले ही इस योजना की पांचवीं किस्त का एडवांस भुगतान कर दिया। इसके चलते लाभार्थी महिलाएं अब लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) की अगली किस्त यानी छठवीं किस्त का इंतजार कर रही हैं।
लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की लाभार्थी महिलाओं को जुलाई से नवंबर तक की किस्त का भुगतान किया जा चुका है। अब महिलाओं को अगली दिसंबर की किस्त का इंतजार है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा फैसला लिया है। इससे अनेक लाडली बहनों की टेंशन बढ़ सकती है। क्योंकि राज्य सरकार अब योजना के लिए मिले आवेदनों की जांच करेगी। जिसमें कई महिलाओं के फॉर्म रिजेक्ट हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिन महिलाओं के फॉर्म रिजेक्ट हो जाएंगे उन्हें लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) का लाभ नहीं मिलेगा. लाभार्थी महिलाओं के आवेदनों की समीक्षा की जाएगी और मापदंड से बाहर आने वाली महिलाओं का आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। आवेदन निरस्त होने के बाद उन्हें योजना की अगली किस्तें नहीं मिलेंगी।
Updated on:
09 Dec 2024 06:57 pm
Published on:
09 Dec 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
