मुंबई

मुंबई में लव जिहाद की चौथी घटना! शादीशुदा शख्स ने लड़की की हत्या की, जंगल में फेंका शव, टैटू से खुला राज

Love Jihad in Mumbai : पुलिस ने बताया कि पूनम चार साल से मुंबई के नागपाड़ा में रहने वाले टैक्सी ड्राइवर निजामुद्दीन के साथ रिलेशनशिप में थी।

2 min read
Apr 30, 2024

Mumbai Mankhurd Love Jihad Case : मुंबई के मानखुर्द की निवासी पूनम क्षीरसागर (Poonam Kshirsagar Murder) के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में 27 वर्षीय पूनम के प्रेमी निजामुद्दीन अली (28) और उसके साथी सोहेल खान (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि निजामुद्दीन (Nizamuddin Ali) शादीशुदा होने के बावजूद पिछले चार साल से पूनम के साथ प्रेम संबंध में था।

पुलिस को जांच में पता चला कि नागपाड़ा में रहने वाले टैक्सी ड्राइवर निजामुद्दीन ने ही पूनम की हत्या की और सोहेल खान की मदद से शव को उरण के जंगल में ठिकाने लगाया। निजामुद्दीन अली और पूनम क्षीरसागर रिलेशनशिप में थे। पीड़ित परिवार ने लव जिहाद का आरोप लगाया है।

टैटू से हुई पहचान

पुलिस को 25 अप्रैल को रायगढ़ जिले के उरण इलाके के चिरनेर (Chirner) में पूनम का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की बोरी में मिला था। चूंकि शव सड़ चुका था, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में मृतका के परिवार ने पूनम के बालों की क्लिप और उसके बाएं हाथ के अंगूठे पर 'एस' टैटू और दाहिने हाथ पर 'सूरज' टैटू से शव की पहचान की।

पुलिस की जांच में पता चला कि निजामुद्दीन को शक था कि पूनम का किसी और से अफेयर है, इसलिए उसने पूनम को 24 अप्रैल को गला घोंटकर मार डाला।

पहले गुमराह किया, फिर कबूला अपराध  

पुलिस ने आरोपी अली को मानखुर्द से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पहले उसने पुलिस को गुमराह करने के की कोशिश की, लेकिन बाद अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने कहा कि निजामुद्दीन ने शक के चलते अपनी कैब में युवती का गला घोंट दिया और शव को खान की मदद से उरण के चिरनेर इलाके के जंगल में फेंक दिया। सूत्रों के मुताबिक काम के सिलसिले में मानखुर्द से सैंडहर्स्ट रोड आते-जाते पूनम की मुलाकात आरोपी से हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई।

लॉन्ग ड्राइव के बहाने किया किडनैप

पुलिस ने बताया कि 25 अप्रैल को उरण के तटीय इलाके में चिरनेर-खारपाड़ा रोड के किनारे जंगलों में एक जलधारा के पास पूनम का क्षत-विक्षत शव मिला था। पुलिस की जांच में पता चला कि निजामुद्दीन ने मानखुर्द इलाके के साठेनगर निवासी अनुसूचित जाति की पूनम को लॉन्ग ड्राइव के बहाने अपने साथ ले गया था। उसने कल्याण में ले जाकर पूनम की हत्या कर दी और उसका शव बोरी में भरकर उरण के सूनसान जगह पर फेंक दिया।

आरोपी मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड इलाके में रहता है। निजामुद्दीन की मदद करने वाले सोहेल खान को उरण तालुका के दिघोडे गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया। खान वहां फूड स्टॉल चलाता है।

मुंबई में बढ़ रहा लव जिहाद!

पूनम की हत्या में लव जिहाद की आशंका जताए जाने के बाद मुंबई के संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मानखुर्द में पूनम के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री लोढ़ा ने कहा, “यह मालवणी, चेंबूर और अंधेरी की घटनाओं के बाद हमारे शहर में चौथी ऐसी घटना है। इसलिए पुलिस इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती। मुंबई में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को हटाना होगा। ऐसा न होने पर युवा हिंदू महिलाओं पर खतरा मंडराता रहेगा।“

Updated on:
30 Apr 2024 02:33 pm
Published on:
30 Apr 2024 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर