Amit Shah on Uddhav Thackeray : अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी तो क्या उनकी चार पीढ़ियां भी एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) की कड़ी आलोचना की और विपक्षी गठबंधन को 'विनाश' करार दिया। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर सत्ता के लिए दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों को भूलने का आरोप लगाया।
धुले जिले के शिंदखेडा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा, “महायुति का मतलब है 'विकास' और अघाड़ी (महा विकास अघाड़ी) का मतलब है 'विनाश'...आपको यह तय करना है कि विकास करने वालों को सत्ता में लाना है या विनाश करने वालों को... ये अघाड़ी केवल तुष्टिकरण करना चाहती है और उद्धव जी सत्ता के लिए बाला साहब ठाकरे जी के सिद्धांत को भूल कर बैठे हैं।“
उन्होंने आगे कहा, “उद्धव बाबू, आप उन लोगों के साथ बैठे हो जिन्होंने... औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का विरोध किया, राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, तीन तलाक हटाने का विरोध किया, आर्टिकल-370 हटाने का विरोध किया, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया, हिंदुओं को आतंकवादी कहने वालों के साथ बैठे हो।“
विपक्ष पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “अघाड़ी (MVA) वाले यहां के सभी समुदाय का विरोध कर रहे हैं। रामगिरी महाराज के खिलाफ इन्होंने बयान दिया। इन्होंने सिंदखेड़ा में दंगा करवाया और ये ऐसे लोगों को प्रमोट कर रहे हैं जो महाराष्ट्र और देश के लिए अच्छे नहीं हैं।“
कांग्रेस पर बरसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कुछ दिन पहले उमेला समूह के लोग महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से मिले और कहा कि मुसलमानों को आरक्षण देना चाहिए। अगर मुसलमानों को आरक्षण देना है, तो एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। अरे राहुल बाबा, आप तो क्या आपकी चार पीढ़ियां भी एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकतीं।
उन्होंने आगे कहा, “इस देश में लोग वक्फ के कानून से परेशान हैं। हालही में कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने निर्णय किया कि गांव के गांव वक्फ की संपत्ति है। 400 साल पुराने मंदिर, किसानों की भूमि व लोगों के घर वक्फ की संपत्ति हो गए। हम वक्फ कानून में संशोधन का बिल लाए हैं, लेकिन राहुल बाबा और पवार साहब बिल का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी, सुन लो, डंके की चोट पर पीएम मोदी वक्फ कानून में संशोधन करेंगे।“
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की महायुति गठबंधन और कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) एमवीए गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।