8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्धव ही नहीं, गडकरी, फडणवीस और अजित पवार का भी बैग हुआ चेक, सामने आया वीडियो

Uddhav Thackeray : उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की जांच चुनाव आयोग की टीम ने सोमवार और मंगलवार को की थी। इसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 13, 2024

Uddhav Thackeray bag check row

Maharashtra Election : शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने मंगलवार को फिर चेकिंग की। इससे सूबे का सियासी पारा हाई हो गया। विपक्षी खेमे के नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की टीम सिर्फ विपक्षी नेताओं के सामान की जांच कर रही है। इसके बाद बीजेपी ने अपने नेता देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें डिप्टी सीएम फडणवीस एक एयरपोर्ट पर नजर आ रहे है, इस दौरान चुनाव आयोग के कर्मचारी उनके बैग को चेक करते है। ऐसा ही वीडियो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम अजित पवार का भी सामने आया है।

BJP बोली- कुछ नेताओं को तमाशा करने की आदत

बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ नेताओं को तमाशा करने की आदत होती है. वह केवल संविधान की किताब हाथ में लेकर दिखावा करते हैं।

यह भी पढ़े-VIDEO: उद्धव के हेलीकॉप्टर की फिर तलाशी, सुप्रिया सुले बोलीं- सिर्फ विपक्षी नेताओं की जांच क्यों?

इस बीच, चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने बारामती में अजित पवार के बैग की भी चेकिंग की। एक वीडियो में एनसीपी प्रमुख अजित पवार हेलीकॉप्टर में नजर आ रहे है। वीडियो में दिख रहा है कि चुनाव आयोग की टीम अजित दादा के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेती है और उनके बैग खोलकर देखती है।

वहीँ, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बैग की भी जांच चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की है। गडकरी जब लातूर के औसा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे तो अफसरों ने उनके सामान की जांच की।

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने एक वीडियो जारी किया है, जो 7 नवंबर का बताया जा रहा है। बीजेपी ने कहा, यवतमाल ज़िले में एयरपोर्ट पर देवेंद्र फडणवीस का बैग चेक किया गया। लेकिन उन्होंने न तो इसका कोई वीडियो बनाया, न ही किसी तरह का हंगामा किया। इससे पहले 5 नवंबर को कोल्हापुर एयरपोर्ट पर भी फडणवीस का बैग चेक किया गया था।

उद्धव ठाकरे राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को यवतमाल जिले के वाणी में संजय देरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे वीडियो भी बनाते है। इस दौरान उन्होंने कहा, मेरे बैग की जांच की जा रही है। मुझे इसे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन क्या कभी इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की भी जांच की गई है?

इसके एक दिन बाद ही मंगलवार को जब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मुखिया उद्धव ठाकरे उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे तो उनके हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने दोबारा जांच की। उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड हुआ, चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई और सामान की तलाशी ली।

बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।