मुंबई

Maharashtra Election: महाविकास आघाडी में सीट बंटवारे पर मंथन जारी, 2-4 दिन में विपक्ष खोलेगा अपने पत्ते

MVA Seat Sharing : महाविकास आघाडी (एमवीए) में एनसीपी (एसपी), कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं।

less than 1 minute read
Sep 30, 2024

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर महाविकास आघाडी (एमवीए) में बातचीत चल रही है। सीट बंटवारे पर मंथन के लिए सोमवार को एमवीए के नेताओं ने मुंबई में अहम बैठक की। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की एनसीपी (SCP) शामिल है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...सीट बंटवारे पर बात चल रही है। इसे मुद्दे पर लगातार बैठक हो रही है, आज भी बैठक है... अगले 2-4 दिनों में हम सीट बंटवारे पर स्पष्ट हो जाएंगे।"

इससे पहले एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के मुखिया शरद पवार ने कहा कि विपक्षी गठबंधन एमवीए महाराष्ट्र चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर अपनी बातचीत 8 से 10 दिन में पूरी कर लेगी। हम किसी भी कीमत पर सत्ता में आने का प्रयास करेंगे।

रविवार को पुणे के बारामती शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव नवंबर के मध्य में होने की संभावना है। उन्होंने दावा किया कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए है, उनमें से मुट्ठी भर भी दोबारा चुनाव नहीं जीतेंगे।

पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को सबसे ज्यादा 105, अविभाजित एनसीपी को 56 और अविभाजित शिवसेना को 54 व कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली। वहीँ, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने दो सीटों पर सफलता पाई।

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव इस साल नवंबर में एक चरण में होने की संभावना है। 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को एक ही चरण में हुआ था।

Published on:
30 Sept 2024 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर