मुंबई

एकनाथ शिंदे की आमदनी 50% घटी, जानें कितनी संपत्ति के मालिक है महाराष्ट्र के CM

Eknath Shinde Wealth : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को ठाणे के कोपरी-पचपखड़ी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।

less than 1 minute read
Oct 29, 2024
Eknath-Shinde-Shiv-Sena-List

Maharashtra Election : महाराष्ट्र के ठाणे जिले की कोपरी-पचपाखड़ी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी आय 2018-19 की तुलना में 2023-24 में लगभग 50 प्रतिशत घट गई है। उनके पास 26000 रुपये नकद समेत 1.44 करोड़ रूपये की चल और 13.38 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, साल 2018-19 में उनकी आय 61 लाख रुपये थी जो 2023-24 में घटकर 34.81 रुपये लाख हो गई है।

सीएम के पास सिर्फ 26000 कैश

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान शिंदे की आय 34,81,135 रुपये रही, जो 2018-19 में 61,00,841 रुपये थी। हालांकि, इस दौरान उनकी पत्नी लता एकनाथ शिंदे की आय 9,94,096 रुपये से बढ़कर 15,83,972 रुपये हो गई, जो 59 फीसदी की बढ़ोतरी है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव 2019 में हुआ था।

सीएम शिंदे के हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पास 26,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख रुपये की नकदी है। शिंदे और उनकी पत्नी के पास क्रमशः 1.44 करोड़ रुपये और 7.77 करोड़ रुपये का निवेश है।

पत्नी के पास 15.08 करोड़ की अचल संपत्ति

हलफनामे के अनुसार, मुख्यमंत्री के पास करीब 13.38 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति हैं जबकि उनकी पत्नी लता के पास 15.08 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं। दूसरी ओर, शिंदे पर 5.29 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं जबकि उनकी पत्नी की देनदारियां 9.99 करोड़ रुपये हैं।

बता दें कि एकनाथ शिंदे का मुकाबला अपने गृह क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार केदार दिघे से होगा, जो सीएम शिंदे के गुरु आनंद दिघे (Anand Dighe) के भतीजे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर