
Mahayuti, MVA Seat Sharing : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गयी है। सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ और विपक्षी गठबंधन ‘महाविकास अघाडी’ यानी एमवीए (MVA) में शामिल दल हर दिन किसी न किसी उम्मीदवार की घोषणा कर रहे है। इसके बावजूद 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दोनों खेमों की कई सीटों पर अनिश्चितता बनी हुई है। महायुति में पांच और एमवीए में 16 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है। आज नामांकन के आखिरी दिन तक इन सीटों पर बातचीत चल रही है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की महायुति में कौन सी पार्टी राज्य की पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर सस्पेंस बरकरार है।
वहीं, दूसरी तरफ महाविकास अघाडी में हालात और विकट है, जहां पर 16 सीटों पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसकी मुख्य वजह कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच कई सीटों पर फंसा पेंच है। दरअसल दोनों ही दल एक-दूसरे पर सीटों के लिहाज से बढ़त पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
महायुति में शामिल बीजेपी ने अब तक 146 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अपने छोटे सहयोगियों- युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) और जन सुराज्य शक्ति पक्ष के लिए चार सीटें छोड़ीं। हालाँकि, बीजेपी के दो उम्मीदवारों को शिवसेना (शिंदे) की सूची में जगह मिली है, जिसमें मुंबई के मुंबादेवी से शाइना एनसी (Shaina NC) और संगमनेर (अहमदनगर) से अमोल खटाल (Amol Khatal) शामिल है।
जबकि अजित पवार की एनसीपी ने चौथी लिस्ट के साथ कुल 51 उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले शिवसेना ने सोमवार को 15 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की थी। शिवसेना तीनों सूची मिलाकर अब तक 78 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। अधिकांश मौजूदा विधायकों (40) को दोबारा मौका दिया गया है। शिवसेना ने जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) और राजश्री शाहूप्रकाश अघाड़ी (Rajashri Shahuprakash Aghadi) के लिए भी एक-एक सीट छोड़ी है।
एमवीए में कांग्रेस ने 103 सीटों, शिवसेना (यूबीटी) ने 87 और एनसीपी (शरद पवार) ने 82 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। विपक्षी गठबंधन के तीनों दलों ने 85-85 सीटों के फॉर्मूले की घोषणा की थी, लेकिन एमवीए अब तक कुल 262 सीटों पर ही प्रत्याशियों की घोषणा कर पाई है। एमवीए में शामिल अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) समेत छोटे सहयोगियों ने भी अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि एमवीए के भीतर सीट-बंटवारे की खींचतान आज खत्म हो सकती है।
गौरतलब हो कि सोमवार तक 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3,259 उम्मीदवारों ने लगभग 4,426 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है। 20 नवंबर को मतदान का प्रयोग करेंगे, वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।
Updated on:
29 Oct 2024 12:00 pm
Published on:
29 Oct 2024 11:54 am

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
