मुंबई

महाराष्ट्र: बच्ची के पेट से निकले आधा किलो बाल, डॉक्टर भी हैरान, जानिए क्या है ये बीमारी?

डॉक्टरों द्वारा की गई सर्जरी सफल रही और अब बच्ची ठीक से खाना खा पा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, अब उसे कोई परेशानी नहीं है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

2 min read
Jul 30, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर -पत्रिका

Hair Eating Disease: महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 10 वर्षीय बच्ची के पेट से करीब आधा किलोग्राम बालों का गुच्छा सर्जरी के जरिए निकाला गया। बच्ची को लंबे समय से पाचन संबंधी समस्याएं, भूख न लगना और वजन घटने जैसी परेशानियां हो रही थीं।

इस जटिल सर्जरी को अंजाम देने वाली बाल रोग सर्जन डॉ. उषा गजभिये ने बताया कि बच्ची को तकरीबन 20 दिन पहले अस्पताल लाया गया था। उसे पिछले पांच-छह महीनों से उल्टी, भूख न लगना और वजन कम होना जैसी दिक्कतें थी। मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद यह पता चला कि बच्ची को लंबे समय से बाल खाने की आदत (Hair Eating Habit) थी।

ये भी पढ़ें

Mumbai: छात्र से इंस्टाग्राम पर अश्लील बातें, वीडियो कॉल… महिला टीचर की शर्मनाक करतूत, गिरफ्तार

पेट में बालों की गेंद बन गई थी

डॉ. गजभिये ने बताया कि मेडिकल जांच में साफ हुआ कि बच्ची के पेट में बालों का एक बड़ा गुच्छा जमा हो चुका था, जो देखने में एक गेंद की तरह लग रहा था। जो भोजन को पचाने और भूख लगने में रुकावट पैदा कर रहा था।

उन्होंने कहा, हमने तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया और ऑपरेशन के दौरान बच्ची के पेट से करीब 500 ग्राम बालों का गुच्छा निकाला गया। यह देखकर सभी डॉक्टर भी हैरान रह गए।

बच्ची हुई स्वस्थ

डॉक्टरों द्वारा की गई सर्जरी सफल रही है और अब बच्ची ठीक से खाना खा पा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे अब किसी तरह की समस्या नहीं है और जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

यह मामला न सिर्फ मेडिकल बल्कि मनोवैज्ञानिक नजरिए से भी अहम है। इस मामले में बच्ची की बाल खाने की आदत को ट्राइकोफैगिया (Trichophagia) कहा जाता है, जो एक मनोवैज्ञानिक स्थिति है, जिसमें शख्स अपने ही बाल खाने लगता है।

डॉक्टरों का कहना है कि अगर बच्चे के व्यवहार में कुछ असामान्य दिखाई दे, जैसे बाल खाना, नाखून चबाना, या चीजें निगलना तो उसे नजरअंदाज न करें। समय रहते मनोवैज्ञानिक परामर्श लेना बहुत जरूरी होता है।

Updated on:
30 Jul 2025 06:37 pm
Published on:
30 Jul 2025 06:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर